ब्रॉक लैसनर रेसलिंग वर्ल्ड का बहुत बड़ा नाम हैं। लैसनर ने WWE में चैंपियनशिप से लेकर यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया है। ऐसा माना जाता है कि लैसनर से ताकतवर सुपरस्टार WWE को नहीं मिला है। लेकिन कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जिन्होंने लैसनर को चैंपियनशिप मैच में चारों खाने चित कर टाइटल जीता था। चलिए नजर डालते हैं उन सुपरस्टार्स पर-
बिग शो
ब्रॉक लैसनर और बिग शो का सामना सर्वाइवर सीरीज 2002 में हुआ था। ब्रॉक लैसनर नए सुपरस्टार थे और उन्होंने कम उम्र में टाइटल को हासिल कर लिया था। सर्वाइवर सीरीज में मैच शुरु होते ही ब्रॉक लैसनर ने बिग शो पर अटैक किया।
ये भी पढ़ें-WWE WrestleMania 36 में बर्थ डे के दिन टाइटल जीत सुपरस्टार ने रचा बड़ा इतिहास
हालांकि पॉल हेमन ने लैसनर को धोखा देते हुए बिग शो का साथ दिया और रेफरी को खींच लिया। इसके बाद बिग शो ने लैसनर की पसलियों पर चेयर से अटैक किया था। जिसके कारण ब्रॉक लैसनर को हार का सामना करना पड़ा और टाइटल गंवा दिया। ये मुकाबला 4 मिनट 18 सेकेंड्स तक चला।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
कर्ट एंगल
बिग शो और ब्रॉक लैसनर की कहानी आगे चल रही थी कि कर्ट एंगल को भी इस मुकाबले में शामिल किया गया। 2003 की वेंजेंस पीपीवी में चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच बुक किया गया। करीब 20 मिनट तक चले इस मुकाबले में शानदार एक्शन देखने को मिला। कर्ट एंगल के सिर से खून भी निकला था।
ब्रॉक लैसनर उस वक्त चैंपियन थे और लग रहा था कि आसानी से वो अपने टाइटल को रिटन कर लेंगे। हालांकि बुरी हालत में कर्ट एंगल टाइटल के लिए लड़ते रहे। चेयर से अटैक किया और बिग शो की हालत बुरी की। उसके बाद कर्ट एंगल ने ब्रॉक लैसनर को एंगल स्लैम मारकर टाइटल जीता था।
एडी गुरेरो
इस मैच को भला कौन भूल सकता है, एडी गुरेरो ने ब्रॉक लैसनर को हराकर टाइटल पर कब्जा किया था। ये मुकाबला साल 2004 की नो वे आउट में हुआ। लगभग 30 मिनट के इस रोमांचक मुकाबले में पूरा एक्शन देखने को मिला था। दिग्गज जिम रॉ तो यहां तक बोल चुके हैं कि एडी की जीत ने उन्हें भावुक कर दिया था। इतना ही नहीं क्राउड की आंखें भी नम हो गई थी।
लैसनर ने जीत की काफी कोशिश की थी लेकिन एक वक्त F5 मारते हुए एडी का पैर रेफरी को लग गया था जिसके बाद गोल्डबर्ग आए। उस वक्त गोल्डबर्ग और लैसनर की दुश्मनी चल रही थी।गोल्डबर्ग ने आते ही लैसनर को स्पीयर मारा और एडी ने फ्रॉग स्पलैश मारते हुए टाइटल अपने नाम किया था।
सैथ रॉलिंस
इस मैच में ब्रॉक लैसनर का सामना रोमन रेंस से हो रहा था क्योंकि रेंस ने रॉयल रंबल को जीतकर लैसनर को चैलेंज किया था। मैच काफी अच्छा रहा और रोमन रेंस जीत के करीब थे। तभी मनी इन द बैंक विजेता सैथ रॉलिंस ने अपना ब्रीफकेस कैश इन किया और जीत दर्ज कर टाइटल को अपने नाम किया। ये मुकाबला रेसलमेनिया 31 में हुआ था।
ड्रू मैकइंटायर
रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर का सामना रॉयल रंबल 2020 के विजेता ड्रू मैकइंटायर से हुआ। लैसनर ने जीत के लिए ड्रू को कई बार F5 मारे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बाद में ड्रू ने वापसी करते हुए क्लेमोर किक से वार करते हुए लैसनर को ढेर किया और पहली बार WWE चैंपियनशिप को जीता।