कर्ट एंगल
बिग शो और ब्रॉक लैसनर की कहानी आगे चल रही थी कि कर्ट एंगल को भी इस मुकाबले में शामिल किया गया। 2003 की वेंजेंस पीपीवी में चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच बुक किया गया। करीब 20 मिनट तक चले इस मुकाबले में शानदार एक्शन देखने को मिला। कर्ट एंगल के सिर से खून भी निकला था।
ब्रॉक लैसनर उस वक्त चैंपियन थे और लग रहा था कि आसानी से वो अपने टाइटल को रिटन कर लेंगे। हालांकि बुरी हालत में कर्ट एंगल टाइटल के लिए लड़ते रहे। चेयर से अटैक किया और बिग शो की हालत बुरी की। उसके बाद कर्ट एंगल ने ब्रॉक लैसनर को एंगल स्लैम मारकर टाइटल जीता था।
एडी गुरेरो
इस मैच को भला कौन भूल सकता है, एडी गुरेरो ने ब्रॉक लैसनर को हराकर टाइटल पर कब्जा किया था। ये मुकाबला साल 2004 की नो वे आउट में हुआ। लगभग 30 मिनट के इस रोमांचक मुकाबले में पूरा एक्शन देखने को मिला था। दिग्गज जिम रॉ तो यहां तक बोल चुके हैं कि एडी की जीत ने उन्हें भावुक कर दिया था। इतना ही नहीं क्राउड की आंखें भी नम हो गई थी।
लैसनर ने जीत की काफी कोशिश की थी लेकिन एक वक्त F5 मारते हुए एडी का पैर रेफरी को लग गया था जिसके बाद गोल्डबर्ग आए। उस वक्त गोल्डबर्ग और लैसनर की दुश्मनी चल रही थी।गोल्डबर्ग ने आते ही लैसनर को स्पीयर मारा और एडी ने फ्रॉग स्पलैश मारते हुए टाइटल अपने नाम किया था।