सैथ रॉलिंस
इस मैच में ब्रॉक लैसनर का सामना रोमन रेंस से हो रहा था क्योंकि रेंस ने रॉयल रंबल को जीतकर लैसनर को चैलेंज किया था। मैच काफी अच्छा रहा और रोमन रेंस जीत के करीब थे। तभी मनी इन द बैंक विजेता सैथ रॉलिंस ने अपना ब्रीफकेस कैश इन किया और जीत दर्ज कर टाइटल को अपने नाम किया। ये मुकाबला रेसलमेनिया 31 में हुआ था।
ड्रू मैकइंटायर
रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर का सामना रॉयल रंबल 2020 के विजेता ड्रू मैकइंटायर से हुआ। लैसनर ने जीत के लिए ड्रू को कई बार F5 मारे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बाद में ड्रू ने वापसी करते हुए क्लेमोर किक से वार करते हुए लैसनर को ढेर किया और पहली बार WWE चैंपियनशिप को जीता।
Edited by Ankit