WWE को विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) ने बहुत कड़ी मेहनत कर प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर पहुंचाया था। आज उनके प्रोमोशन का स्तर इतना उठ चुका है कि दुनिया का लगभग हर युवा रेसलर WWE में परफॉर्म करने और यहां चैंपियन बनने का सपना देखता होगा।WWE चूंकि दुनिया का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग प्रोमोशन है, इसलिए यहां वो रेसलर्स ही टॉप पर पहुंच पाते हैं, जिनकी स्किल्स अच्छी हों और उन्हें कंपनी के बड़े अधिकारियों का साथ भी मिल रहा हो। रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) प्रोमोशन के बड़े अधिकारियों का साथ मिलने से ही WWE के फेस सुपरस्टार बन पाए थे।ऐसे कई दिग्गज सुपरस्टार्स हैं जो WWE चैंपियनशिप बेल्ट को कई बार जीत चुके हैं और उसे डिफेंड भी कर चुके हैं। रेसलर्स के करियर में एक ऐसा लम्हा भी आता है जब वो पहली बार WWE चैंपियन बनने का गौरव हासिल करते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो पिछले 5 साल के अंतराल में अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने हैं।WWE सुपरस्टार बिग ईEttore “Big E” Ewen@WWEBigE9:40 AM · Sep 14, 2021592967351https://t.co/XILvfAwUGeबिग ई ने साल 2012 के अंतिम सत्र में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था और अभी तक कई टैग टीम टाइटल्स जीतने के अलावा आईसी चैंपियन भी रह चुके हैं। 2014 में उन्हें द न्यू डे नाम की एक टैग टीम का मेंबर बनाया गया, जिसमें कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स उनके साथी रहे। ये टीम अब तक WWE में 11 बार टैग टीम चैंपियन बन चुकी है।साल 2020 में बिग ई को सिंगल्स पुश देने के लिए द न्यू डे से अलग कर दिया गया। उनके सिंगल्स पुश की शुरुआत हुई और उसके कुछ महीने बाद ही वो अपने करियर में दूसरी बार WWE आईसी चैंपियन बने। मिड-कार्ड टाइटल हारने के बाद उन्हें मिस्टर Money in the Bank बनने के लिए बुक किया गया।Kenny Majid - The Not-So-Jaded Member of the IWC@akfytwrestlingBig E’s first haircut since becoming WWE Champion and you KNOW he had to bring the title 🤣9:55 AM · Sep 17, 20211421218Big E’s first haircut since becoming WWE Champion and you KNOW he had to bring the title 🤣 https://t.co/7gyGnK5YgXअब वो ब्रीफ़केस को कभी भी चैंपियन पर कैशइन कर टाइटल को अपने नाम कर सकते थे। आखिरकार उन्होंने 13 सितंबर, 2021 के Raw एपिसोड में बॉबी लैश्ले पर ब्रीफ़केस को कैशइन कर WWE चैंपियनशिप अपने नाम करने में सफलता पाई थी।