#4 ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन
कुछ समय से यह अफवाह निकलकर सामने आ रही है कि इस साल रेसलमेनिया 36 पीपीवी के बाद होने वाले ड्राफ्ट में एजे स्टाइल्स को रॉ ब्रांड से स्मैकडाउन ब्रांड में ड्राफ्ट कर दिया जाएगा और इसके बाद रॉ टैग टीम 'गुड ब्रदर्स' के पास को लीडर नहीं होगा। अगर कंपनी इस टैग टीम को द आर्किटेक्ट की टीम में शामिल कर ले तो फैंस को बहुत अच्छे मैच देखने को मिल सकते है।
यह भी पढ़ें: 5 बड़े संकेत जो बताते हैं कि द अंडरटेकर मैच में एजे स्टाइल्स को हरा देंगे
#3 शैल्टन बैंजामिन
यह बात सभी फैंस अच्छे से जानते है कि कंपनी के पास इस समय बहुत से काबिल रेसलर्स है लेकिन अच्छी स्टोरीलाइन की कमी की वजह से इन रेसलर्स को बड़ा पुश नहीं मिल पा रहा है। इन काबिल रेसलर्स की लिस्ट में शैल्टन बैंजामिन का नाम भी शामिल है और इन्हें कंपनी ने अभी तक किसी बड़ी स्टोरीलाइन में शामिल नहीं किया है।
यह भी पढ़ें:5 बड़ी चीजे़ं जो विंस मैकमैहन को किसी भी कीमत पर नहीं करनी चाहिए
अगर रेसलमेनिया 36 पीपीवी के बाद वह सैथ रॉलिंस की टीम में शामिल हो जाते है तो उनके करियर को बहुत ज्यादा फायदा होगा क्योंकि ऐसा होने पर वह टीवी पर ज्यादा दिखाई देंगे और आने वाले समय में इन्हें किसी चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच की स्टोरीलाइन में शामिल किया जा सकेगा।