WWE में जॉन सीना की जगह कंपनी के टॉप बेबीफेस बनने लायक 5 रैसलर्स

kevin-owens-1498139516-800

करीब एक दशक से ज्यादा के समय से जॉन सीना WWE का चेहरा बने हुए हैं। 2000 तक स्टीव ऑस्टिन और द रॉक कंपनी के फेस थे और उनके जाने के बाद ये जगह जॉन सीना को दी गयी। पिछले 15 सालों से जॉन सीना अपने हर मैच में 100% देते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से जॉन सीना पार्ट टाइम के रूप में आ गए हैं। नो मर्सी 2017 पर रोमन रेन्स ने जॉन सीना को हराकर अपने आप को उनसे बेहतर साबित किया। मैच के बाद जो हुआ उसे देखकर यही कहा जा रहा है कि यहां पर सीना ने अपनी विरासत बिग डॉग को थमा दी। लेकिन बिग डॉग, रोमन रेन्स के अलावा भी ऐसे कई रैसलर्स हैं जो WWE में जॉन सीना की जगह कंपनी का फेस बन सकते हैं।


#5 केविन ओवन्स

केविन ओवन्स ने साल 2015 में जॉन सीना के खिलाफ डेब्यू किया था। उसके बाद से केविन दो बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, तीन बार यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप और एक बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत चुके हैं। मुख्य रॉस्टर पर केविन ओवन्स जितने समय रहे उसमें से आधा समय उनके पास कोई न कोई ख़िताब ज़रूर था। अगर WWE केविन ओवन्स में भरोसा दिखाएं और उन्हें फेस बनाकर टॉप पर पुश करें तो वो कई सालों तक बेहतरीन काम कर सकते हैं।

#2 डीन एम्ब्रोज़

dean-1495260314-800

सैथ रॉलिन्स के साथ मिलकर उन्होंने टैग टीम ख़िताब जीता जिसकी वजह से वो ग्रैंडस्लैम चैंपियन बन गए। ग्रैंडस्लैम चैंपियन उसे कहा जाता है जो वर्ल्ड चैंपियनशिप, टैग टीम चैंपियनशिप और दोनों सेकेंडरी चैंपियनशिप जीत ले। इसके अलावा डीन एम्ब्रोज़ उन रैसलर्स में से हैं जिन्होंने जॉन सीना को प्रोमो बैटल में हराया है। कई रैसलर्स के साथ उनके बेहतरीन मैचेस हुए हैं। उनका मनी इन द बैंक जीतना और फिर उसी रात उसे कैश इन करते हुए ख़िताब जीतना सभी दर्शकों को पसंद आया था। डीन एम्ब्रोज़ में कंपनी का टॉप गाए बनने की सभी खूबियां हैं। इसलिए उन्हें जॉन सीना की जगह लेनी चाहिए।

#3 ड्रयू मैकइंटायर

drew-mcintyre-1491102722-800

ड्रयू मैकइंटायर ने जब साल 2009 में पहली बार डेब्यू किया तो उन्हें "द चोसेन वन" कहा जाने लगा था। वो विंस मैकमैहन के नंबर एक चॉइस थे और जल्द ही कंपनी के टॉप की ओर बढ़ने वाले थे। डेब्यू के साथ ही उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती और कंपनी के टॉप रैसलर्स के साथ उनका फिउड शुरू हुआ। उनका पुश जल्द ही खत्म हो गया और उन्हें हीथ स्लेटर और जिंदर महल के साथ जॉबर बना दिया गया। उनके जैसे काबिल रैसलर का ऐसा अंत दुखद था। इसके बाद उन्होंने 2014 में कंपनी छोड़ दी और इंडीज़ में चले गए। इंडीज़ में कामयाबी हासिल करने के बाद वो 2017 में NXT से जुड़े हैं और उन्हें वहां टॉप पर पुश किया जा रहा है। ड्रयू 31 साल के हैं और कई सालों तक कंपनी के टॉप पर अच्छा काम करने में सक्षम हैं।

#2 सैथ रॉलिन्स

seth-rollins-1500230952-800

सैथ रॉलिन्स WWE के सबसे अच्छे रैसलर्स में से एक हैं। 2015 में उनका हील रन बहुत बढ़िया था और उसी साल उन्हें सुपरस्टार ऑफ द ईयर के लिए स्लैमी मिला था। चोटिल होने की वजह से उन्हें रिंग से दूर होना पड़ा और उनकी गाड़ी पटरी से उतर गई। लेकिन उनकी वापसी के बाद केविन ओवन्स और ट्रिपल एच जैसे रैसलर्स से उनकी भिड़ंत देखने लायक थी। इससे उन्होंने कंपनी में अपनी जगह पक्की की। भले ही उनका फेस रन ज्यादा कामयाब न रहा हो, लेकिन WWE यूनिवर्स ने इसे काफी पसंद किया। लेकिन अगर उनकी सही बुकिंग होती है तो वो कमाल कर सकते हैं।

#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन

strowman-1499858104-800

ब्रॉन स्ट्रोमैन उर्फ मॉन्स्टर अमंग मेन ने साल 2015 में डेब्यू किया था और फिर कंपनी के टॉप की ओर बढ़ते जा रहे हैं। पहले वो वायट फैमिली के सदस्य थे और फिर 2016 के ड्राफ्ट में रॉ का हिस्सा बन गए। उनके सिंगल करियर की शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन अब वो कंपनी के ऐसे स्टार बन गए हैं जिन्हें रोकना कोई आसान काम नहीं है। स्ट्रोमैन, रिक फ्लेयर नहीं हैं लेकिन उनके मैचेस हमेशा से काफी अच्छे रहे हैं। फ़रवरी 2017 से वो रोमन रेन्स के साथ फिउड में लगे थे और शायद ये उनके करियर में अबतक का सबसे अच्छा मैच था। WWE यूनिवर्स भी हमेशा स्ट्रोमैन की मांग करती है। जून में उनकी वापसी पर दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया था। इसके बाद उन्होंने ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर और समरस्लैम पर बेहतरीन काम किया। समरस्लैम पर स्ट्रोमैन, ब्रॉक लैसनर पर पूरी तरह हावी रहे। इसके अलावा वो नो मर्सी 2017 पे पर व्यू के हैडलाइन मैच का हिस्सा थे और ख़िताब जीतने के बेहद करीब आ गए थे। वो युवा है और WWE में काफी समय बिताएंगे। इसलिए इस समय उनमें निवेश करना एक अच्छा विकल्प होगा।