करीब एक दशक से ज्यादा के समय से जॉन सीना WWE का चेहरा बने हुए हैं। 2000 तक स्टीव ऑस्टिन और द रॉक कंपनी के फेस थे और उनके जाने के बाद ये जगह जॉन सीना को दी गयी। पिछले 15 सालों से जॉन सीना अपने हर मैच में 100% देते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से जॉन सीना पार्ट टाइम के रूप में आ गए हैं। नो मर्सी 2017 पर रोमन रेन्स ने जॉन सीना को हराकर अपने आप को उनसे बेहतर साबित किया। मैच के बाद जो हुआ उसे देखकर यही कहा जा रहा है कि यहां पर सीना ने अपनी विरासत बिग डॉग को थमा दी। लेकिन बिग डॉग, रोमन रेन्स के अलावा भी ऐसे कई रैसलर्स हैं जो WWE में जॉन सीना की जगह कंपनी का फेस बन सकते हैं।
#5 केविन ओवन्स
1 / 5
NEXT
Published 29 Sep 2017, 19:32 IST