# सैमी जेन
Ad

सैमी जेन की माइक स्किल्स से तो हम सभी वाकिफ हैं और पिछले कुछ समय से वो शिंस्के नाकामुरा के पार्टनर की भूमिका निभा रहे हैं। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में सैमी पर मैट रिडल और कीथ ली ने हमला कर दिया था और बिना कोई संदेह वह पूरा सैगमेंट शानदार रहा।
Ad
इस सप्ताह वो खुद के NXT रोस्टर द्वारा हुए हमले के खिलाफ बोलने के साहस को और भी आगे ले जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें अपने प्रोमो में यह कहना होगा कि एक तरफ उन्होंने NXT के खिलाफ आवाज उठाई और यूनिवर्सल चैंपियन समेत अन्य सुपरस्टार्स बाहर समय बिता रहे थे। तभी द फीन्ड उन पर हमला कर दें जिससे सर्वाइवर सीरीज पीपीवी में इनके बीच फाइट होने के रस्ते खुल जाएँ।
यह भी पढ़ें: 3 काम जो WWE को रोमन रेंस के लिए करने चाहिए
Edited by विजय शर्मा