ल्यूकीमिया के कारण रोमन रेंस को WWE से जाना पड़ा था। अगर उन्हें ये बीमारी न होती तो आज वह यूनिवर्सल चैंपियन होते। उनके जाने के बाद स्ट्रोमैन कंपनी के सबसे बड़े रैसलर बन गए थे।
पिछले कुछ महीनों से स्ट्रोमैन, बैरन कॉर्बिन से दुश्मनी कर रहे हैं और अब इन दोनों रैसलर्स के बीच TLC के अंदर मैच बुक हो चुका है। अगर इस मैच में स्ट्रोमैन की जीत होती है तो वह रॉयल रम्बल पीपीवी में ब्रॉक लैसनर का सामना कर सकेंगे लेकिन अगर कॉर्बिन की जीत होती है तो वह रॉ के नए जनरल मैनेजर बन जाएंगे।
फ़िलहाल स्ट्रोमैन चोटिल हैं और अफ़वाहों के अनुसार, TLC के अंदर लड़ते हुए नजर नहीं आएंगे। आइये जानें ऐसे 5 रैसलर्स के बारे में, जो TLC के अंदर स्ट्रोमैन की जगह कॉर्बिन का सामना कर सकते हैं।
#5 लार्स सुलिवन
लार्स सुलिवन जल्द ही मेन रोस्टर में आने वाले हैं। कुछ समय पहले WWE ने इस बात की जानकारी फैंस को दी थी। सुलिवन ने पिछले साल ही NXT के अंदर अपना डेब्यू किया था और अब कुछ समय बाद ही उन्हें मेन रोस्टर में लाया जा रहा है। ऐसे में यह पता लगता है कि कंपनी उन्हें एक बड़ा सुपरस्टार मानती है।
इस बात को कोई नहीं जानता है कि सुलिवन मेन रोस्टर में अपना डेब्यू कब करेंगे और किस ब्रांड में करेंगे।अगर WWE सुलिवन का डेब्यू TLC के अंदर करवाती है तो फैंस चौक जाएंगे।
इसके अलावा अगर WWE उन्हें स्ट्रोमैन से रिप्लेस कर दें तो फैंस काफी खुश होंगे। सुलिवन बड़ी ही आसानी से कॉर्बिन को हरा देंगे और इस तरह से वह रॉ में अपना डेब्यू कर सकते हैं।
इन दोनों रैसलर्स का मुकाबला इतना अच्छा तो नहीं होगा लेकिन सिर्फ सुलिवन का डेब्यू करने के लिए यह तरीका काफी अच्छा है।
Get WWE News in Hindi Here