#2 इलायस
इलायस अपनी इंजरी के कारण वर्तमान समय में रिंग से दूर है। इस चोट ने उन्हें किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट से बाहर होने के लिए मजबूर कर दिया और उनकी जगह शेन मैकमैहन ने ले ली थी। इस टूर्नामेंट को सभी फैंस को चौंकते हुए बैरन कॉर्बिन ने जीता था।
कुछ समय पहले यह खबर मिली थी कि इलायस अक्टूबर के अंत में लौट सकते है और क्राउन ज्वेल पीपीवी में उनकी वापसी बिल्कुल फिट बैठती है। इलायस अपनी चोट से पहले 24/7 टाइटल के लिए आर-ट्रूथ के साथ स्लटोरीलाइन शामिल थे।
#3 द उसोज
WWE में वर्तमान समय की सबसे सर्वश्रेष्ठ टैग टीमों में से एक उसोज लंबे समय से टीवी से दूर है। यह टैग टीम आखिरी बार साल 29 जुलाई को हुए एक मैच में दिखी थी जहाँ उन्होंने द रिवाइवल टैग टीम, द ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन के साथ मैच लड़ा था।
क्राउन ज्वेल पीपीवी में 9 टीम टैग टीम मैच है और इस मैच में उसोज की चौंकाने वाली वापसी हो सकती है।
Published 25 Oct 2019, 11:19 IST