#4 ब्रॉन स्ट्रोमैन (रॉ)
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपन करियर की शुरुआत ब्रे वायट के साथ की थी। इस दौरान वो वायट फैमिली का हिस्सा थे। लेकिन 2016 में ड्राफ्ट के बाद वो रॉ में ड्राफ्ट कर दिए गए थे। रॉ में आने के बाद से ही उनके करियर में बड़ा बदलाव आया हैं। वो इस समय रॉ के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं। इसके अलावा रॉ में रहते हुई वो कई यादगार और बड़े फ्यूड का भी हिस्सा रहे हैं। 2016 हुए ड्राफ्ट के बाद से वो लगातर रॉ के रोस्टर का हिस्सा बने हुए हैं।
# 3 साशा बैंक्स (रॉ)
साशा बैंक्स 2016 में हुए ड्राफ्ट में रॉ रोस्टर का हिस्सा बनाने वाली दूसरी विमेंस स्टार थी। उनके लिए रॉ में आने एक ड्रीम डेब्यू के जैसा था क्योंकि ड्राफ्ट के बाद के अगले ही शो में उन्होंने शार्लेट फ्लेयर को हराकर उन्होंने विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम की थी हालांकि वो अपने टाइटल को ज्यादा समय तक अपने पास नहीं रख पाई, लेकिन उनके और शार्लेट फ्लेयर के फ्यूड को आज भी विमेंस रेसलिंग की सबसे यादगार दुश्मनी में से एक माना जाता है।