#4. बॉबी लैश्ले
Ad

एक पूर्व ECW वर्ल्ड हैवीवेट और US चैंपियन, बॉबी लैश्ले का रिलीज होना अजीब था। उनका 2007 में अच्छा रन रहा था और जॉन सीना के साथ एक रोमांचक झगड़ा कर रहा था। लेकिन चोट के कारण बाहर रहने के बाद 2008 में उनको रिलीज कर दिया गया।
Ad
एक दशक बाद कंपनी के पास लौटने पर लैश्ले ने रैसलमेनिया के बाद रॉ पर अपनी वापसी की। इलायस पर हमला किया।उन्होंने रोमन रेंस को भी साफ तरीके से हराया और लैसनर से मैच के लिए भी मुकाबला किया। उनको अच्छा पुश मिला और वह प्रभावी भी दिखे हैं।
अब एक हील के तौर पर लियो रश के साथ जोड़ी बना कर वह काफी मजेदार दिख रहें है। वह लगातार मैच जीतते जा रहें हैं और काफी बार उन्हें लियो रश भी मदद कर रहें हैं। रोमन रेंस की अनुपस्थिति में वह बड़े पुश के दावेदारों में से एक हैं।
Edited by PANKAJ JOSHI