#1 ड्रू मैकइंटायर
Ad

जब 2014 में WWE द्वारा ड्रू मैकइन्टायर को रिलीज कर दिया गया था, स्कॉट्समैन ने इसे सबसे अच्छी चीज के रूप में बताया था जो उनके साथ हो सकती थी।
Ad
एक जॉबर के रूप को पीछे छोड़कर, इंडी सर्किट में काफी नाम कमाकर, मैकइन्टायर 2017 में एक अलग रैसलर के रूप में के रूप में लौट आए। NXT खिताब पर कब्जा कर लिया और मेन रोस्टर पर लौटने के लिए अपना दावा ठोका।
फिर 2018 में टाइटस वर्ल्ड वाइड पर हमला करके मेन रोस्टर पर शानदार वापसी की। फिर उन्होंने शील्ड को तोड़ा, कर्ट एंगल को नीचा दिखाया और बाकी हील रैसलर्स के साथ मिल कर ब्रॉन स्ट्रोमैन का भी हाथ तोड़ दिया। वह इस समय रॉ को अपने हिसाब से चला रहे हैं और WWE का भविष्य माने जा रहे हैं। आने वाले समय में वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप के सबसे बड़े दावेदार माने जा रहे है
Edited by PANKAJ JOSHI