2019 साल अब खत्म होने वाला है और WWE अब अगले साल के लिए स्टोरीलाइन को तैयार कर रही है। यह साल काफी शानदार रहा और फैंस को बेहतरीन स्टोरीलाइन देखने को मिली। रॉ, स्मैकडाउन, NXT, पे-पर-व्यू सभी शो ने फैंस को काफी कुछ अलग दिया।
इस साल कई नए चैंपियन बने, तो कुछ सुपरस्टार्स ने WWE में अपना डेब्यू भी किया। स्मैकडाउन फॉक्स का हिस्सा बना, तो NXT ने सर्वाइवर सीरीज में रॉ और स्मैकडाउन को हराया। इसके अलावा कई सुपरस्टार्स ने वापसी भी की।
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस द्वारा किए बवाल के बाद साल के अंत में WWE को मिला बड़ा तोहफा
हम नजर डालेंगे 5 सुपरस्टार्स जिन्होंने 2019 में चौंकाने वाली वापसी की:
1 / 4
NEXT