2019 रॉयल रंबल अभी दूर नहीं है। इस इवेंट को देखना रोचक होगा क्योंकि WWE ने घोषणा की है कि कंपनी रॉ और स्मैकडाउन लाइव के दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाएगी।
WWE ने नए युग की शुरआत कर दी हैं इसलिए शुरुआती में कुछ रैसलर्स को उन्होंने पुश भी दिया हैं, जैसे कि मुस्तफा अली, स्मैकडाउन लाइव के टॉप स्टार्स में से एक बन गए, एजे स्टाइल्स लगभग हील टर्न की ओर हैं।
क्या कुछ ऐसे सितारे हैं जो इस रॉयल रंबल को जीत सकते हैं?
1. एंड्राडे 'सिएन' अल्मास
अल्मास 2018 में NXT के सबसे बड़े सितारों में से एक थे, लेकिन स्मैकडाउन लाइव पर, उन्हें उस तरह से बुक नहीं किया गया था। उन्होंने NXT में जैसे मैच दिए हैं वैसा ब्लू ब्रांड में प्रदर्शन नहीं किया है।
उनको जीताने के दो ही कारण हो सकते हैं। पहला दर्शकों को चौंकाने के लिए और दूसरा अल्मास को पुश देने के लिए।
2.ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ अपने मैच की तैयारी करेंगे, क्योंकि वह अपने करियर में चौथी बार ब्रॉक लैसनर का सामना करेंगे। अगर लैसनर रॉयल रंबल में अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन कर लेते हैं।
वैसे तो ये ब्रॉन का चैंपियनशिप के लिए आखिरी मुकाबला होगा पर अगर वे इस साल का रॉयल रंबल मैच जीत जाते हैं तो उन्हें एक बार और रैसलमेनिया में ब्रॉक के खिलाफ मैच मिल सकता हैं। अगर विंस सारे फैंस को चौंकाना चाहते हैं तो हमें इस रॉयल रंबल मैच को ब्रॉन स्ट्रोमैन जीतते हुए दिखाई दे सकते हैं।