# केन
WWE यूनिवर्स के सबसे खतरनाक सुपरस्टार्स में से एक केन के लिए भी शायद यह आखिरी रैसलमेनिया हो सकता है और वह भी इस साल रिटायरमेंट ले सकते हैं। केन भी लगभग पूरे दो दशकों से WWE से जुड़े हुए है और कम्पनी को भी शायद उनकी खास जरूरत नहीं है।
केन के WWE से जाने की एक बड़ी वजह यह हो सकती है कि अब वे राजनीति में अपनी विशेष रूचि रखने लगे है और उनका राजनीतिक करियर भी आगे बढ़ने लगा है। इसे देखते हुए लगता है अब उनका WWE से जाना लगभग तय है। इसीलिए हमें लगता है कम्पनी को उन्हें भी इस बड़े PPV में रिटायरमेंट मैच जरूर देना चाहिए।
# अंडरटेकर
रैसलमेनिया इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार द डैडमैन अंडरटेकर शायद अब WWE से हमेशा के लिए जा चुके हैं कुछ महीनों से यह अफवाह भी कुछ हद तक सही साबित हो रही है। कम्पनी ने उनके लिए अभी तक रैसलमेनिया 35 में कोई मैच निश्चित नहीं किया, शायद यह अंडरटेकर का फैसला भी हो सकता है लेकिन इस बार WWE के दर्शकों और फैन्स को उनकी कमी जरूर खलेगी। उन्होंने फैन्स को हमेशा ही यादगार मुकाबले दिए है और उनकी विनिंग स्ट्रीक एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है।
लेकिन हमें लगता है कम्पनी को उन पर एक बार फिरसे विचार करने की जरूरत है और उन्हें रैसलमेनिया 35 में जरूर भेजना चाहिए और उन्हें उनके ही पसंदीदा PPV इवेंट में एक अच्छा रिटायरमेंट मैच देना चाहिए।