5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अच्छे नाम रखने की ज़रूरत है

raw-worst-big-cass-1500348653-800 (1)

किसी सुपरस्टार के लिए कई चीजें माइने रखती है। हालांकि उनके टैलेंट के सामने उनके नाम को कम अहमियत दी जाती हो क्योंकि अक्सर दर्शक रैसलर्स के जैसे भी नाम हो उन्हें अपना लिया करते हैं। लेकिन कई बार नाम मे बदलाव किसी रैसलर की तकदीर बदल सकता है। उदाहरण के तौर पर रॉकी मैविया, द रॉक बने और रिंग मास्टर बने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन। नए नाम के साथ आप बिल्कुल नया रूप अपना सकते हैं। इससे आप नए दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। साल 2017 ने भी ऐसे कई रैसलर्स हैं जिन्हें अपने रिंग-नेम, रैसलिंग करने के लिए वो रिंग के अंदर जिस नाम का इस्तेमाल करते हैं, उसमें काफी बदलाव की ज़रूरत है।


#1 बिग कैस

बिग कैस चोटिल होकर रिंग से दूर हो गए हैं, WWE में उनका भविष्य उज्ज्वल दिखाई देता है। अब बिग कैस ओफिशियली सिंगल स्टार हो गए हैं और WWE यूनिवर्स उन्हें सिंगल्स मैच में आगे बढ़ते देखने के लिए काफी उत्सुक है। अब वो एंजो के साथ टीम का हिस्सा नहीं हैं तो उम्मीद है कि उनकी वापसी पर वो नए रिंग-नेम के साथ लौटेंगे। उनका रिंग-नेम थोड़ा अजीब सा है। हालांकि कईयों के नाम अजीब होते हैं लेकिन WWE के टॉप स्टार्स अक्सर उनसे छेड़-छाड़ नहीं करते। हमने जॉन सीना, रैंडी ऑर्टन, ब्रॉक लैसनर और रोमन रेन्स जैसे टॉप स्टार्स को सीधा-सरल नाम रखते देखा है। बिग कैस जैसा नाम 80 के दशक में काम कर जाता जब हल्क हॉगन और द अल्टीमेट वारियर जैसे नाम चला करते थे। लेकिन 2017 के लिए ये सही नहीं है।

#2 रूबी रायट

21-46-19-22eca-1505792825-500

हाल ही में असुका मुख्य डिवीज़न की ओर बढ़ गयी और इससे NXT के महिला डिवीज़न की स्थिति ज्यादा अच्छी दिखाई नहीं दे रही है। NXT की "एम्प्रेस ऑफ टुमारो" बिना ख़िताब हारें प्रमोशन को छोड़ गई इससे उनके और बाकी स्टार्स के बीच दूरी साफ झलकती है। NXT के विमेंस डिवीज़न में ऐसे कई काबिल महिला रैसलर्स हैं जो उनकी जगह ले सकते हैं। इस दौड़ में एम्बर मून सबसे आगे चल रही हैं। उनके अलावा निक्की क्रॉस और मे यंग विजेता हिंरी सैन भी मौके की तलाश में हैं। इसके अलावा रूबी रायट के पास भी कामयाब होने की काफी क्षमता है। रायट करीब सात साल से इंडी सर्किट में काबिलियत निखार रही हैं और अब NXT में वो ट्रिपल एच और विलियम रीगल की देख रेख में अपना हुनर निखार रही हैं। उनका नाम थोड़ा अजीब है। रायट ये नाम 70 या फिर 80 के दशक में सही होता लेकिन इस दौर में ये बिल्कुल सूट नहीं करता। उनका असली नाम डोरी परांग है, हालांकि इसे बोलने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है लेकिन उनके रिंग-नेम के लिए ये विकल्प सबसे अच्छा है।

#3 फैंडेंगो

fandango-1495111176-800

कई बार अपना व्यक्तित्व बदलने के लिए रैसलर्स को अपना नाम बदलना पड़ता है। ऐसा नहीं है कि उनका पुराना नाम खराब होता बल्कि नए किरदार के लिए उन्हें उनका नाम बदलने की ज़रूरत पड़ती है। ऐसा ही कुछ फैन्डेंगो के साथ हुआ। कर्टिस हसी को WWE से एक खराब गिमिक मिला लेकिन उन्होंने उसके साथ अच्छा काम किया। NXT का चौथा सीजन जीतने के बाद उन्हें मुख्य रॉस्टर में बुलाया गया जहां उनके लिए ज्यादा काम नहीं था। उनकी किस्मत थोड़ी अच्छी निकली और स्मैकडाउन लाइव रॉस्टर पर उनका किरदार सभी को पसंद आया। टाइलर ब्रीज़ के साथ मिलकर वो अच्छा काम करने लगे। लेकिन उनके मज़ाकिया आवाज और हरकतों के पीछे एक अच्छा टैलेंट छिपा हुआ है। अगर उन्हें सही ढंग से बढ़ने का मौका मिला तो आज वो अच्छा काम कर सकते थे। जिस तरह से रॉड डॉग और डॉल्फ ज़िगलर को दोबारा शुरुआत करने का मौका मिला उसी तरह से फैन्डेंगो को भी मौका मिलना चाहिए।

#4 बिग ई

big-e-langston-1931862 (1)

एक और सुपरस्टार जो गिमिक के बदलाव से काफी फायदा उठा सकता है, वो है द न्यू डे के बिग ई। फैन्डैंगो की तरह ही बिग ई को ज्यादा मौकें नहीं मिले हैं। हालांकि वो टैग टीम डिवीज़न में अच्छा काम करते आएं हैं 31 वर्षीय बिग ई को सिंगल मैचों में मौका मिलना चाहिए। बिग ई अगर अकेले निकले तो उन्हें काफी बदलाव से गुजरना पड़ सकता है। द न्यू डे एक कामयाब टैग टीम रही है लेकिन उसके सदस्यों को सिंगल मैचों में कामयाबी नहीं मिली। बिग ई के गिमिक को गंभीरता से नहीं लिया जाता क्योंकि वो मैच के दौरान अक्सर नाचते गाते रहते हैं। द न्यू डे से अलग होकर बिग ई को एक गंभीर किरदार अपनाना चाहिए।

#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन

braun-strowman2

ब्रॉन स्ट्रोमैन के गिमिक में बदलाव करने के लिए समय नहीं है क्योंकि उनका गिमिक बहुत आगे निकल चुका है। WWE यूनिवर्स ने "मॉन्स्टर अमंग मेन" का समर्थन किया है और रविवार को होने वाले नो मर्सी, पे पर व्यू पर वो बीस्ट के खिलाफ मॉन्स्टर का साथ देंगे। लेकिन 2017 के अनुसार स्ट्रोमैन ये नाम सही नहीं है। जहां ब्रॉन का मतलब ताकत है तो वहीं स्ट्रोमैन का अर्थ है 'स्ट्रांगमैन'। इस तरह का नाम तो कोई छह साल का बच्चा भी रख लेता। ब्रॉन स्ट्रोमन कंपनी में आने के पहले स्ट्रांगमैन का काम किया करते थे लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि उनका नाम स्ट्रोमैन रख दिया जाए। इसमें अभी भी देर नहीं हुई है और अगर WWE चाहे तो उन्हें नया नाम दे सकती है। लेखक: डेनियल क्रम्प, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी