#2 बॉबी रूड
NXT के दौरान बॉबी रूड का किरदार काफी पसंद किया गया क्योंकि ना केवल वो एक हील थे बल्कि उस किरदार को क़ाफी अच्छे से कर भी पा रहे थे। इस किरदार की वजह से उन्हें काफी हीट मिलती थी जो कि इस बात को कन्फर्म करती है कि वो काफी अच्छा काम कर रहे थे। उसके बाद ये मेन रॉस्टर का हिस्सा बने और इन्होने स्मैकडाउन में यूएस चैंपियनशिप जीती। इसके बाद इनके जिंदर महल, रुसेव और रैंडीऑर्टन के साथ अच्छे मैच हुए, और साथ ही ज़बरदस्त कहानियां भी बनी लेकिन इसके बावजूद इन्हें वो सम्मान नहीं मिला जो NXT में मिलता था।
ये इस समय रॉ टैग टीम चैंपियन हैं, और अगर इन्हें हील बनना है तो इसके लिए ये अपने पार्टनर पर टैग टीम टाइटल हारने के बाद वार कर सकते हैं। उसके बाद बॉबी ये कह सकते हैं कि उन्हें फैंस की ज़रूरत नहीं है, और 41 साल की उम्र में वो भले ही कंपनी का चेहरा ना बनें, लेकिन वो कुछ अच्छी कहानियों का हिस्सा तो बन ही सकते हैं।