रैसलमेनिया अब बस एक हफ्ते दूर है और उसे लेकर दर्शकों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। इस साल के रैसलमेनिया पर कुल 14 मुकाबले होंगे और ये इस इवेंट पर अब तक सबसे ज्यादा मैचों का रिकॉर्ड है। जॉन सीना बनाम द अंडरटेकर ही एकमात्र मैच है जिसकी घोषणा अबतक नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही हो सकती है।
एक फैन के तौर पर हम मैच के विजेता का अनुमान लगा सकते हैं। लेकिन ऐसा हम अक्सर अपने पसंदीदा स्टार के लिए करते हैं, लेकिन किस स्टार को मेनिया पर जीत की सख्त जरूरत है? यहां पर हम ऐसे ही स्टार्स का जिक्र करेंगे जिन्हें रैसलमेनिया पर जीतने क जरूरत है।
#5 सेड्रिक एलेग्जेंडर
1 / 5
NEXT