रैसलमेनिया अब बस एक हफ्ते दूर है और उसे लेकर दर्शकों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। इस साल के रैसलमेनिया पर कुल 14 मुकाबले होंगे और ये इस इवेंट पर अब तक सबसे ज्यादा मैचों का रिकॉर्ड है। जॉन सीना बनाम द अंडरटेकर ही एकमात्र मैच है जिसकी घोषणा अबतक नहीं हुई है, लेकिन जल्द ही हो सकती है।
एक फैन के तौर पर हम मैच के विजेता का अनुमान लगा सकते हैं। लेकिन ऐसा हम अक्सर अपने पसंदीदा स्टार के लिए करते हैं, लेकिन किस स्टार को मेनिया पर जीत की सख्त जरूरत है? यहां पर हम ऐसे ही स्टार्स का जिक्र करेंगे जिन्हें रैसलमेनिया पर जीतने क जरूरत है।
#5 सेड्रिक एलेग्जेंडर
205 लाइव पर हुए टूर्नामेंट के बाद अब फाइनल में सेड्रिक एलेग्जेंडर और मुस्तफा अली की भिड़ंत होगी। इस मैच का विजेता नया चैंपियन होगा और इसे सेड्रिक एलेग्जेंडर को जीतना चाहिए। क्रूज़रवेट डिवीज़न के शुरुआत से वो सबसे अच्छे रैसलर रहे हैं और अब तक उन्हें चैंपियन न बनाया जाना शर्म की बात है। रैसलमेनिया पर इसे बदलना चाहिए। मुस्तफा अली किसी और मंच पर ये ख़िताब जीत सकते हैं लेकिन फिलहाल रैसलमेनिया के मंच इस ख़िताब के विजेता, सेड्रिक एलेग्जेंडर को होना चाहिए।
#4 रुसेव
पिछले हफ्ते हुए स्मैकडाउन लाइव पर रूसेव को रैसलमेनिया पर होने वाले यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में शामिल कर दिया गया। रैसलमेनिया पर ख़िताबी मैच के लिए उन्होंने जगह हासिल कर ली है। रुसेव की लोकप्रियता इस समय सातवें सामान पर है और इस वजह से मर्चनडाइज़ की बिक्री काफी बढ़ी है। इस मोमेंटम को आगे तक बढ़ाये रखने के लिए रूसेव को US चैंपियन बनना चाहिए।
#3 कर्ट एंगल और रोंडा राउजी
रैसलमेनिया के मंच पर मिक्स्ड टैग टीम मैच में टीम राउज़ी बनाम टीम मैकमैहन देखने मिलेगा। जहां टीम राउज़ी में कर्ट एंगल और रोंडा राउज़ी हैं तो वहीं टीम मैकमैहन में ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन है। यहां पर जीतने की उम्मीद टीम राउज़ी की है। जैसा स्टिंग के साथ हुआ, वैसा यहां रोंडा के साथ नहीं होगा। रैसलमेनिया 34 रोंडा का पहला औपचारिक WWE मैच है और कंपनी चाहेगी कि उनके नए करियर की शुरुआत जीत के साथ हो। इस मैच में ज्यादातर समय ट्रिपल एच और कर्ट एंगल लड़ते रहेंगे क्योंकि स्टेफ़नी रैसलर नहीं है और रोंडा ने कभी कोई WWE मैच नहीं लड़ा।
#2 केविन ओवंस और सैमी जेन
केविन ओवंस और सैमी जेन दोनों का रैसलमेनिया पर सामना वापसी कर रहे डेनियल ब्रायन और स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन से होगा। हालांकि शेन मैकमैहन चोटिल हैं लेकिन उनके रैसलमेनिया तक ठीक होने की पूरी संभावना है। मैच की शर्त ये है कि अगर ओवंस और जेन की हार होती है तो कंपनी से उनका निलंबन बरकार रहेगा और अगर वे जीतते हैं तो उन्हें वापस काम पर रखा जाएगा। इसलिए रैसलमेनिया पर वापसी कर रहे डेनियल ब्रायन की जगह इन दोनों की जीत काफी मायने रखती है।
#1 शिंस्के नाकामुरा
इस साल रैसलमेनिया पर शिंस्के नाकामुरा बनाम एजे स्टाइल्स का मैच सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि इस मैच का ज्यादा बिल्ड-अप नहीं हुआ और लोग शायद इसे भूलने लगे हैं। नाकामुरा बनाम स्टाइल्स के बीच ये ख़िताबी मैच रात का आखिरी मैच होना चाहिए। नाकामुरा के लिए साल 2017 बेहद निराशाजनक रहा है और इसलिए उनके करियर को वापस पटरी पर लाने के लिए उन्हें रैसलमेनिया के मंच से चैंपियन बनकर निकलना चाहिए। खबरें है कि एजे स्टाइल्स Raw का हिस्सा होंगे तो वो अपना ख़िताब नाकामुरा के हाथों हारकर जा सकते हैं। लेखक: शॉन अंडरमैन, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी