#4. रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो ने WWE में आने के पहले ही क्रूजरवेट डिवीजन में अपना नाम बना लिया था। WCW में साइकोसिस, डीन मलेंको और एडी गुरेरो के साथ उनके मैच को फैंस के साथ क्रिटिक्स ने भी काफी सराहा था। भले ही शॉन माइकल्स और ब्रेट हार्ट जैसे छोटे कद के सुपरस्टार्स उनसे पहले चैंपियन बन चुके थे, लेकिन मानना था कि वर्ल्ड चैंपियन बनने के हिसाब से मिस्टीरियो का कद काफी छोटा है।
मिस्टर 619 एक वक़्त पर 'स्मैकडाउन सिक्स' का हिस्सा थे जिसमें उनके अलावा एडी गुरेरो, एज, कर्ट एंगल, चावो गुरेरो और क्रिस बेनोइट जैसे बड़े सुपरस्टार्स शामिल थे।
मिस्टीरियो ने साल 2006 में रैंडी ऑर्टन को टॉप रोप से नीचे फेंकते रॉयल रुम्ब्ल जीता था जिसके बाद वह रेसलमेनिया 22 के मेन इवेंट में हुए ट्रिपल थ्रेट मैच में कर्ट एंगल और रैंडी ऑर्टन को हराते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। 2015 में छोड़ने के पहले वह दो बार वर्ल्ड टाइटल अपने नाम कर चुके थे।