#3. जेबीएल
बिज़नेस के सबसे विवादास्पद सुपरस्टार्स में से एक जॉन ब्रैडशॉ लेफील्ड, रॉन सिमंस के साथ APA का हिस्सा रहते हुए खुद का नाम बनाया। इस जोड़ी ने तीन मौकों पर WWE टैग टीम टाइटल जीता जिसके बाद जेबीएल ने साल 2002 में खुद को सिंगल कम्पटीटर के रूप में स्थापित कर लिया।
जिसके बाद उन्होंने साल 2004 में द ग्रेट अमेरिकन बैश में हुए टैक्सस बुलरोप मैच में एडी गुरेरो को हराते हुए WWE चैंपियनशिप जीती। जेबीएल, इसके बाद द अंडरटेकर, कर्ट एंगल, द बिग शो, बुकर टी जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे।
आखिरकर, रेसलमेनिया 21 में जॉन सीना उन्हें हराते हुए नए वर्ल्ड चैंपियन बने। आपको बता दें, सबसे ज्यादा दिनों तक WWE चैंपियन बने रहने के मामले में एजे स्टाइल्स के बाद जेबीएल दूसरे नंबर पर हैं।
रेसलमेनिया 25 में रे मिस्टीरियो के खिलाफ हार के बाद जेबीएल ने इन-रिंग कम्पटीशन से रिटायरमेंट ले लिया।