#2. जैफ हार्डी
जैफ हार्डी WWE रिंग में कदम रखने वाले सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक हैं। हवा में उनके करतब करने की क्षमता और उनकी कभी न हार मानने वाली मानसिकता ने करीब 3 दशकों तक रेसलिंग फैंस को उनसे जोड़े रखा।
एज की तरह जैफ को भी ऐसा टैग टीम स्पेशलिस्ट माना जाता था जो कि कभी भी सिंगल स्तर नहीं बन सकता।
जैफ ने सिंगल कम्पटीटर के रूप में शुरुआती समय में कई मिड-कार्ड टाइटल जीते। इसके बाद उन्होंने साल 2008 में ट्रिपल एच और एज जैसे बड़े सुपरस्टार्स को हराते हुए WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। सीएम पंक और जैफ हार्डी के बीच हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को साल 2008 के सबसे अच्छे फ्यूड्स में से एक माना जाता है। आपको बता दें, समरस्लैम 2009 के मेन इवेंट में हुए मैच में पंक, जैफ को हराते हुए नए चैंपियन बने थे।
Edited by Ankit