WWE यूनिवर्स को अपने पसंदीदा सुपरस्टार्स के ऑफ-स्क्रीन रिलेशनशिप के बारे में जानने की काफी जिज्ञासा होती है। आपको बता दें सोशल मीडिया के अस्तित्व में आने के बाद से ही WWE के रिएलिटी एरा की शुरुआत हो चुकी है और अब फैंस के पास WWE सुपरस्टार्स के निजी जिंदगी के बारे में उतनी ही जानकारी मौजूद है जितना कि उन्हें सुपरस्टार्स के ऑन-स्क्रीन स्टोरीलाइंस के बारे में पता होता है।
ये भी पढ़ें: WWE द्वारा मजबूरी में कराए गए 3 मैच जो ब्लॉकबस्टर साबित हुए
वर्तमान WWE रोस्टर में कई ऐसे कपल्स मौजूद हैं जिनकी या तो सगाई हो चुकी है या वो शादीशुदा हैं। वहीं रोस्टर में ऐसे सुपरस्टार्स भी मौजूद हैं जिन्होंने बिजनेस के बाहर अपने असल जिंदगी के पार्टनर को चुना। साथ ही, रोस्टर में ऐसे सुपरस्टार्स भी मौजूद हैं जो एक से अधिक बार शादी कर चुके हैं और इस आर्टिकल में ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं।
5.WWE विमेंस सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर
शार्लेट फ्लेयर को WWE इतिहास के महानतम विमेंस सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है और अपने छोटे से WWE करियर में काफी सारी चीजें हासिल कर चुकी हैं और इस कारण वह आसानी से WWE हॉल ऑफ फेमर में जगह बना सकती है। आपको बता दें शार्लेट फ्लेयर WWE में रिकॉर्ड 12 बार की विमेंस चैंपियन रह चुकी है और वह अपने पिता रिक फ्लेयर के 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब है।
अगर शार्लेट के निजी जिंदगी के बारे में बात की जाए तो वह दो बार शादी करके तलाक ले चुकी हैं। आपको बता दें शार्लेट ने पहली शादी रिकी जॉनसन से की और यह शादी मई 2010 से फरवरी 2013 तक ही टिक पाई। वहीं शार्लेट के दूसरे पति थॉमस लैटिमर थे और ये दोनों करीब दो साल तक साथ रहे। वहीं वर्तमान में शार्लेट, WWE सुपरस्टार एंड्राडे के साथ रिलेशनशिप मे हैं, हालांकि WWE में इन्हें ऑन-स्क्रीन साथ काम करने का मौका नहीं मिला है।
4.WWE सुपरस्टार ऐज
रॉयल रंबल 2020 में वापसी करने वाले ऐज 3 शादी कर चुके हैं और आपको बता दें उन्होंने पहली शादी पूर्व WWE सुपरस्टार वैल वेनिस की बहन ऐलान्ह मॉर्ले से साल 2001 में की और इसके बाद ऐज ने साल 2004 में मॉर्ले से तलाक ले लिया था। ऐज ने दूसरी शादी लिसा ऑर्टिज से कि लेकिन यह शादी ज्यादा वक्त तक टिक नहीं पाई और नवम्बर 2005 में इन दोनों ने तलाक ले लिया।
इसके बाद ऐज साल 2011 में WWE से रिटायरमेंट लेने के बाद बेथ फीनिक्स के साथ रिलेशनशिप में आए और साल 2016 में अपने जन्मदिन के मौके पर ऐज ने फीनिक्स से शादी कर ली।
3.WWE सुपरस्टार द अंडरटेकर
WWE से हाल ही में रिटायरमेंट लेने वाले द अंडरटेकर को कई लोग महानतम WWE सुपरस्टार मानते हैं। अगर द अंडरटेकर निजी जिंदगी के बारे में बात की जाये तो वह वर्तमान में पूर्व WWE सुपरस्टार मिशेल मैक्कूल के साथ शादीशुदा हैं लेकिन आपको बता दें मिशेल से शादी करने से पहले भी दो शादी कर चुके हैं।
उन्होंने पहली शादी जोडी लिन से की और यह शादी 1989 से 1999 तक चली। इसके बाद अंडरटेकर ने साल 2000 मे सारा फ्रैंक से दूसरी शादी की और साल 2007 में फिनोम ने सारा से तलाक ले लिया।
2.WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन
13 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे रैंडी ऑर्टन WWE इतिहास के सबसे सफलतम सुपरस्टार्स में से एक हैं और वह अपने करियर में कई बेहतरीन फ्यूड्स और मैचों का हिस्सा रहे हैं। अगर ऑर्टन के निजी जिंदगी की बात की जाये तो उन्होंने पहली शादी समांथा स्पेनो से की थी और यह शादी करीब 6 सालों तक चली। अपनी पहली पत्नी को तलाक देने के बाद ऑर्टन ने किम्बर्ली केस्लर से नवम्बर 2015 में शादी की और यह जोड़ी अभी भी एक साथ है।
1.WWE सुपरस्टार द रॉक
द रॉक WWE में आने वाले सबसे बड़े हॉलीवुड स्टार हैं और उनकी तरह कई WWE सुपरस्टार ने हॉलीवुड में करियर बनाने की कोशिश की लेकिन कोई भी उनके स्तर तक नहीं पहुंच पाया। अगर द रॉक के ऑफ-स्क्रीन रिलेशनशिप की बात की जाए तो द रॉक ने दो शादियां की थी। उन्होंने पहली शादी डैनी ग्रासिया के साथ मई 1997 में की और इस जोड़ी ने साल 2007 में तलाक लेने का फैसला किया।
तलाक लेने के बाद रॉक ने लॉरेन हैशिन को डेट करना शुरू किया और इन दोनों ने अगस्त 2019 में शादी कर ली।