#2 ब्रे वायट
ब्रे वायट ने जब मेन रोस्टर के अंदर डेब्यू किया था तब कंपनी ने उन्हें बहुत ज्यादा पुश दिया और इस वजह उन्होंने WWE के कई बड़े पीपीवी के मेन इवेंट मैच में हिस्सा लिया। 2018 के अंत तक कंपनी ने उन्हें पुश देना बंद कर दिया और इस वजह से वह काफी समय तक रिंग से दूर रहे।
2019 के अप्रैल महीने में उन्होंने सभी को चौंकाते हुए अपने नए गिमिक द फीन्ड के साथ वापसी की लेकिन फैंस को उनका यह गिमिक शुरुआत में कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया। इस नए गिमिक के सामने आने के कुछ सप्ताह बाद फैंस को यह नया किरदार पसंद आने लगा और उन्होंने कुछ महीनों बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत ली। सुपर शोडाउन में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रे वायट बनाम गोल्डबर्ग का मैच देखने को मिला और इस मैच को गोल्डबर्ग ने जीत लिया था। गोल्डबर्ग के इस मैच को जीतने की वजह से बहुत से फैंस नाराज थे और उन्हें लग रहा था कि कंपनी अब उन्हें पुश देना बंद कर रही है लेकिन रेसलमेनिया 36 में द फीन्ड का सामना कंपनी के लम्बे समय तक फेस रहे सुपरस्टार जॉन सीना के साथ है। जिसे देख कर लग रहा है कि अभी तक कंपनी ने उन्हें पुश देना बंद नहीं किया।
#1 एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स ने जब WWE के अंदर डेब्यू किया तो यह बात हर कोई अच्छे से जानता था कि आने वाले समय वह WWE चैंपियनशिप जरुर जीतेंगे। उन्होंने अपनी रेसलिंग स्किल के दम से केवल 7 महीनों में ही WWE चैंपियनशिप जीत ली। एजे स्टाइल्स को शुरुआत में यह लग रहा था कि कंपनी उन्हें मिड-कार्ड रेसलर बनाना चाहती है और इनका रेसलमेनिया में पहला मैच क्रिस जैरिको के खिलाफ था।
रोमन रेंस के साथ उनकी स्टोरीलाइन से उन्होंने मेन रोस्टर के सभी रेसलर्स को बता दिया था कि वह आने वाले समय में कंपनी के फेस होंगे। रोमन के खिलाफ हुए दो पीपीवी मैचों में मिली हार से लग रहा था कि कंपनी अब उन्हें पुश देना बंद कर रही है लेकिन इसके बाद उन्होंने जॉन सीना के साथ स्टोरीलाइन में शामिल किया गया। जहाँ उन्होंने जॉन सीना के साथ मिलकर दो बेहतरीन मैच दिए और दूसरे मैच में उन्होंने सीना को क्लीन रूप से हरा दिया। जिसके बाद उन्हें WWE टाइटल जीतने के लिए मैच मिला मिला और उन्होंने इस मैच के अंदर यह टाइटल को जीत लिया। जिसके बाद वह स्मैकडाउन के फेस सुपरस्टार बन गए।