5 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने 3 अलग-अलग दशकों में WWE चैंपियनशिप जीती है

ट्रिपल एच
ट्रिपल एच

#4 बॉब बैकलंड

बॉब
बॉब

बॉब 70 के दशक में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे थे। उन्होंने 1978 में बिली ग्राहम को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने इस टाइटल को 2000 दिनों तक अपने पास रखा।

1983 में वह द आयरन शेख के खिलाफ मैच के इस चैंपियनशिप को हार गए। WWE में 90 के दशक में वापसी करने के बाद इस दिग्गज सुपरस्टार ने 1994 में ब्रेट हार्ट को हराकर चैंपियनशिप जीत ली थी।


#3 द अंडरटेकर

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

द डैडमैन ने 1991 में हॉलीवुड हल्क होगन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने 2000 के दशक में कई बार WWE चैंपियनशिप जीती। 2002 के जजमेंटल डे पीपीवी में टेकर ने होगन को हराकर चैंपियनशिप जीती थी।

द अंडरटेकर ने 2009 में WWE टाइटल जीती थी और इसे वह 2010 के एलिमिनेशन चैंबर तक लेकर गए थे। इस पीपीवी में में क्रिस जैरिको ने उन्हें हराकर चैंपियनशिप जीत ली थी।

ये भी पढ़ें:- SmackDown में ब्रॉक लैसनर की 3 बड़ी हार और 3 बड़ी जीत

Quick Links