5 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने 3 अलग-अलग दशकों में WWE चैंपियनशिप जीती है

ट्रिपल एच
ट्रिपल एच

#2 हल्क होगन

हल्क होगन
हल्क होगन

हल्क होगन ने 1984 में द आयरन शेख को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। वह 80 के दशक के सबसे बड़े सुपरस्टार थे और उनकी यह उपलब्धि 90 के दशक में भी बरकरार रही।

90 के दशक में उन्होंने 3 मौकों पर चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद हल्क WCW में चले गए थे। वापसी के बाद 2002 में उन्होंने ट्रिपल एच को बैकक्लैश पीपीवी में हराकर WWE चैंपियनशिप जीत ली थी।


#1 ट्रिपल एच

ट्रिपल एच
ट्रिपल एच

ट्रिपल एच ने 90 के दशक में WWE में डेब्यू किया था। एच ने 1999 में रॉ के एक एपिसोड में मैनकाइंड को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। उन्होंने 2000 से 2009 के बीच कई बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती।

2016 में द गेम ने रॉयल रंबल जीतकर WWE टाइटल पर कब्जा कर लिया था। द गेम के पास भी ऐसी रेसलिंग स्किल्स है कि वह 2020 के बाद भी एक बार फिर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- WWE ने अगले ड्राफ्ट की तारीख का किया खुलासा

Quick Links