WWE के चार सबसे बड़े पे-पर-व्यू इवेंट में से एक समरस्लैम (SummerSlam) 2020 को लेकर अफवाहों का दौर शुरू हो गया है। 23 अगस्त (भारत में 24 अगस्त) को होने वाले इस पीपीवी के लिए कंपनी कुछ मुकाबले अभी बुक कर चुकी है और कुछ की बुकिंग होनी अभी बाकी है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रियल लाइफ में सस्पेंड किया गया
शो में हमें ड्रू मैकइंटायर बनाम रैंडी ऑर्टन, अपोलो क्रूज बनाम MVP, सैथ रॉलिंस बनाम डोमिनिक समेत कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलेंगे। हालांकि इस साल होने वाले समरस्लैम में कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं जो शायद इसका हिस्सा नहीं होंगे।
तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स पर जो इस साल समरस्लैम 2020 का हिस्सा नहीं होंगे।
5. WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन
पिछले महीने पूर्व WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन ने इस बात का खुलासा किया था कि चोट के चलते वह कंपनी से ब्रेक ले रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वह कम से कम 6 हफ्तों तक रिंग एक्शन से दूर रहेंगे।
हालांकि Dropkick DiSKussions पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में टॉम कोल्यूह ने कहा कि कोफी चोटिल नहीं ब्लकि अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर रहे हैं। 6 हफ्तों के ब्रेक के चलते कोफी समरस्लैम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।