4. WWE सुपरस्टार इलायस
कुछ हफ्तों पहले WWE स्मैकडाउन के दौरान कार एक्सीडेंट में इलायस घायल हो गए थे। इस एक्सीडेंट में इलासय को काफी चोट लगी थी, जिसके बाद जैफ हार्डी को इसका जिम्मेदार मानते हुए गिरफ्तार किया था।
इसके बाद कुछ रिपोर्ट सामने आई जिसमें यह कहा गया कि इलायस टीवी पर लंबे वक्त तक नहीं दिखने वाले हैं। इलायस को मांसपेशियों में चोट आई है जिसके कारण वो WWE से बाहर रहेंगे। रेसलिंग के दिग्गज जानकार डेव मैल्टजर ने इसकी जानकारी दी थी। डेव के मुताबिक इलायस रेसलमेनिया 37 तक वापसी कर सकते हैं।
Edited by मयंक मेहता