3. WWE में द न्यू डे के टीम मेंबर जेवियर वुड्स
WWE में द न्यू डे के एक और मेंबर जेवियर वुड्स भी रिंग एक्शन से बाहर है। वर्तमान में केवल इस टैग टीम में बिग ई फिट हैं और समरस्लैम 2020 में रेसलिंग करने के लिए तैयार हैं। पिछले साल अक्टूबर में एक लाइव इवेंट में जेवियर वुड्स को चोट लग गई थी।
इस लाइव इवेंंट में द रिवाइवल के साथ वो मुकाबला कर रहे थे। और चोट के कारण फिर वो बाहर हो गए। तब से वो WWE टीवी पर नजर नहीं आए है। चोट के चलते वह लगभग 10 महीने के लिए रिंग एक्शन से बाहर हुए थे लेकिन हाल ही में उन्होंने बयान दिया था कि वह अब अच्छा महसूस कर रहे हैं। हालांकि समरस्लैम में उनकी वापसी संभव नज़र नहीं आ रही है।
Edited by मयंक मेहता