5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपना डेब्यू रॉयल रंबल मैच जीता

Enter caption

#4 ब्रॉक लैसनर - 2003

Brock Lesnar won the 2003 Royal Rumble.

ब्रॉक लैसनर शुरू से ही कंपनी के पसंदीदा रैसलर रहे हैं, और 2002 में इन्होने अपने पहले किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट को जीतकर खुद के लिए काफी नाम कमाया। इसके बाद इन्होंने रॉक को 2002 में समरस्लैम के दौरान टाइटल के लिए चैलेंज किया। ये सर्वाइवर सीरीज 2002 में अपना टाइटल बिग शो के हाथों हार बैठे और उसकी वजह थी पॉल हेमन के द्वारा दिया गया धोखा। इसके बाद उन्होंने बिग शो को रॉयल रंबल क्वालिफिकेशन मैच में हराकर 2003 में रॉयल रंबल मैच में डेब्यू किया।

29वें नंबर पर एंट्री करके 8 मिनट्स में उन्होंने चार रैसलर्स को एलिमिनेट किया। इन्होने सबसे आखिरी में द अंडरटेकर को एलिमिनेट किया।

#3 असुका - 2018

Asuka won the inaugural women's Royal Rumble.

वैसे तो इस लिस्ट में कोई भी महिला रैसलर हो सकती थीं सिवाय बेथ फीनिक्स के क्योंकि वो एक बार रॉयल रंबल मैच का हिस्सा रही हैं। इस मैच के दौरान और उससे पहले कोई भी असुका को हरा नहीं सका था, इसलिए ये जीत और ख़ास थी, क्योंकि वो रैसलमेनिया में टाइटल के लिए शार्लेट फ्लेयर को चैलेंज करने वाली थीं।

Quick Links