#2 रिक फ्लेयर - 1992
1980 में रिक फ्लेयर काफी बड़ा नाम थे और इन्होने उस समय कंपनी के साथ शुरुआत की थी, जब WWF चैंपियनशिप को लेकर अंडरटेकर और हल्क होगन के बीच एक लड़ाई चल रही थी। इसके समाधान के लिए कंपनी ने रॉयल रंबल मैच के विजेता को अगला WWF चैंपियन बनाए जाने की घोषणा की।
इस मैच में पहली बार एंट्री कर रहे रिक फ्लेयर ने पहले नंबर पर एंट्री करने के बाद 29 अन्य रैसलर्स को हराकर ये मैच और चैंपियनशिप अपने नाम की।
#1 क्रिस बैन्वा - 2004
क्रिस बैन्वा को सबसे बड़े टेक्निकल रैसलर के तौर पर जाना जाता था, और उन्होंने हमेशा ही अपने प्रदर्शन से खुद के लिए नाम बनाने की कोशिश की। 2004 के दौरान रैसलर्स को ये उम्मीद नहीं थी कि ये किसी भी तरह से इस मैच को जीतेंगे लेकिन उन्होंने सबको चौंकाते हुए ना केवल ये मैच जीता बल्कि रैसलमेनिया 20 में ट्रिपल एच को टैपआउट कराकर उनसे टाइटल भी जीता।
लेखक: संजय प्रदीप; अनुवादक: अमित शुक्ला