#4 जॉन लेफील्ड (JBL)
JBL को कमेंट्री के लिए फैंस याद रखते हैं। JBL का WWE करियर अच्छा चल रहा था। उन्होंने एडी गुरेरो, द अंडरटेकर और जॉन सीना जैसे सुपरस्टार्स के साथ जबरदस्त स्टोरीलाइन दी थी। वह रिंग में थोड़े धीमे थे लेकिन उन्होंने कई सारे क्लासिक मैच दिए।
एक एपिसोड के दौरान द अंडरटेकर ने JBL को कार पर चोकस्लैम दिया था। यह पल कई सारे रेसलिंग फैंस को याद होगा। यह सैगमेंट JBL के करियर का अंत साबित हुआ क्योंकि उन्हें कमर में गहरी चोट आई और उन्हें बाद में मजबूरन कमेंट्री करनी पड़ी।
#3 ब्रेट हार्ट
ब्रेट हार्ट ने WWE से जाने के बाद WCW में कदम रखा था। WCW में उन्होंने जबरदस्त काम किया था लेकिन गोल्डबर्ग के खिलाफ एक मैच में ब्रेट को एक सीरियस चोट लग गयी।
लग रहा था कि वह चोट से पूरी तरह बाहर आ जाएंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। चोट के बाद हार्ट ने फिर रिंग में वापसी की लेकिन वह पहले जैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे और उस वजह से उन्होंने रेसलिंग करना छोड़ दिया। कुछ सालों बाद उन्होंने WWE में सिर्फ एक मैच के लिए वापसी की।
ये भी पढ़ें:- साल 2019 के 12 सबसे यादगार पल जो फैंस को हमेशा याद रहेंगे