WWE में जब भी हाल ही में रिलीज किया गया कोई WWE सुपरस्टार कंपनी में वापसी करता है तो यह काफी रोमांचक पल होता है। एक ऐसा ही पल इस हफ्ते राॅ में देखने को मिला था जहां WWE द्वारा हाल ही में रिलीज किये गए सुपरस्टार हीथ स्लेटर की वापसी देखने को मिली और उन्होंने वापसी के बाद अपने पूर्व पार्टनर और WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ा। यही नहीं, हीथ स्लेटर के वापसी करने के कारण ड्रू मैकइंटायर vs डॉल्फ जिगलर का फ्यूड और भी पर्सनल हो चुका है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा कि वो पिता बन चुके हैं यह कहना गलत नहीं होगा कि किसी सुपरस्टार के अचानक वापसी से शो में चार चांद लग जाते हैं और हीथ स्लेटर की वापसी को ध्यान में रखते हुए हम इस आर्टिकल में WWE द्वारा हाल ही में रिलीज किये गए 5 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें एक मैच के लिए कंपनी में वापस लाया जा सकता है।5.पूर्व WWE सुपरस्टार कर्टिस एक्सलWWE has come to terms on the release of Curtis Axel.WWE wishes him all the best in his future endeavors. https://t.co/E0XaMVvEkN— WWE (@WWE) April 30, 2020कर्टिस एक्सल तीसरी पीढ़ी के सुपरस्टार हैं और भले ही उनके जॉन सीना, ब्रे वायट जैसे सुपरस्टार्स जितने फैंस न हो फिर भी फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। आपको बता दें, पूर्व बी टीम मेंबर ने नेक्सस के रूप में डेब्यू करते हुए रोस्टर में अपना दबदबा स्थापित किया था। अगर कर्टिस एक्सल वापसी करते हैं तो उनका मुकाबला रैंडी ऑर्टन से कराना सही रहेगा।कर्टिस एक्सल को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ फ्यूड में शामिल कर न रैंडी ऑर्टन के लैजेंड किलर गिमिक को जिंदा रखा जा सकता है, साथ ही, इस दौरान कर्टिस एक्सल को अगला शिकार बनाने के कारण ऑर्टन को फैंस और भी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिलेगी।