4- WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंंस
सैथ रॉलिंंस रेसलमेनिया 31 के मेन इवेंट में हुए रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर के मैच में अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए सबसे पहली बार WWE चैंपियन बने थे। उस वक्त हील चैंपियन के रूप में रॉलिंस ने काफी वाह-वाही बटोरी थी। इसके बाद सैथ राॅलिंस ने फेस टर्न लेने के बाद रेसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन पर कब्जा किया था, हालांकि, वह एक्सट्रीम रूल्स में बीस्ट के हाथों अपना टाइटल हार गए लेकिन जल्द ही, वह समरस्लैम 2019 में लैसनर को हराकर एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे।
3- WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन WWE में 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और वह हाल ही में सर्वाइवर सीरीज 2020 से पहले हुए RAW के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर के हाथों अपनी WWE चैंपियनशिप गंवा बैठे थे। वैसे तो ऑर्टन हील और फेस दोनों ही किरदारों में WWE चैंपियनशिप जीत चुके हैं लेकिन हील चैंपियन के रूप में WWE में उनका रन ज्यादा मनोरंजक रहा था।
आर्टन वर्तमान समय में द फीन्ड के साथ फ्यूड में हैं और TLC 2020 पीपीवी में वह इन्फर्नो मैच में द फीन्ड के साथ मुकाबला करते हुए नजर आएंगे।