WWE पिछले कुछ महीनों से अपनी घटती रेटिंग्स को लेकर काफी चिंतित था। इसके पीछे कई सारी बड़ी वजहें थीं। लेकिन पिछले हफ्ते के रॉ के एपिसोड ने एक बेहतरीन रॉ का एपिसोड दिया जो रेटिंग्स के मामले में पिछले कई एपिसोड्स से बेहतरीन था और इसके पीछे सिर्फ कुछ ख़ास रैसलर रोंडा राउजी, रोमन रेंस और बतिस्ता थे।WWE ने पिछले रॉ के एपिसोड में रोमन रेंस की वापसी करवाई, बतिस्ता को पार्ट टाइमर रैसलर के रूप में पेश किया और रोंडा राउजी से टाइटल छुड़वा दिया। ये कुछ वजहें थीं जिन्होनें रॉ को एक बेहतरीन एपिसोड में परिवर्तित कर दिया। कंपनी ने इस एपिसोड से जो मोमेंटम हांसिल किया है, उसे कंपनी वैसा ही बनाए रखना चाहेगी।आइये इस स्लाइड में अगले हफ्ते की रॉ में होने वाली कुछ हैरान कर देने वाली घटनाओं के बारे में चर्चा करते हैं। हालांकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि ये शो में होने ही वाली हैं लेकिन यदि हमें ये घटनाएं देखने को मिलती हैं तो बेशक शो यादगार बन जाएगा।#5) रिकोशे और एलिस्टर ब्लैक रॉ टैग टीम चैंपियन बन जाएंAs a special celebration to commemorate our historic tag team championship win from two weeks ago, we formally request a full, televised entrance on this weeks Raw.#FTR pic.twitter.com/mxdGCMdXIt— Dash (@DashWilderWWE) February 28, 2019इस समय रॉ टैग टीम चैंपियंस द रिवाइवल की टीम है। लेकिन इस बात की कोई रिपोर्ट्स नहीं है कि वो लंबे समय तक कंपनी के द्वारा चैंपियनशिप के लिए बुक किये गए हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि उन्हें केवल इसीलिए चैंपियनशिप दी गयी है ताकि वे सिर्फ दिखा सकें कि रॉ में कोई टैग टीम चैंपियन है।इस वक़्त एलिस्टर ब्लैक और रिकोशे दोनों के ही पास बेहतरीन मोमेंटम है हालांकि उन्हें टैग टीम के रूप में बहुत कम अनुभव है लेकिन उन्होंने पिछली रॉ में ये साबित कर दिया कि वे बड़े मंच पर मौका मिलने पर लोगों को प्रभावित कर सकते हैं।कंपनी फिलहाल दोनों को ही स्मैकडाउन लाइव और रॉ दोनों ब्रांड्स में पुश दे रही है।पिछली रॉ में एलिस्टर ब्लैक और रिकोशे ने द रिवाइवल पर जीत दर्ज की। यदि देखा जाए तो इस वजह से उन्हें अगली रॉ में टाइटल शॉट मिलना चाहिए और यदि ऐसा होता है तो ब्लैक और रिकोशे चैंपियनशिप जीत ही जाएंगे।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं