पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन एपिसोड द फीन्ड द्वारा एलेक्सा ब्लिस पर अटैक किए जाने के कारण सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था। फैंस को उम्मीद होगी कि इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन में भी कई धमाकेदार चीजें देखने को मिल सकतीं है।साथ ही समरस्लैम पीपीवी भी अब अधिक दूर नहीं रह गया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 धमाकेदार चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो इस हफ्ते स्मैकडाउन में हो सकती हैं।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से समरस्लैम में ब्रॉन स्ट्रोमैन की हार तय हैएलेक्सा ब्लिस WWE में ब्रे वायट का साथ देंगीDo you think that #WWE and Bray Wyatt had set the stage for the transformation of Alexa Bliss to Sister Abigail months ago?#SmackDown #SmackDownOnFOX ✍️: @rdore2000 https://t.co/IWIvcGDiem— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) August 3, 2020अधिकतर WWE फैंस का मानना है कि एलेक्सा ब्लिस को ही सिस्टर एबीगेल के रूप में सामने लाया जाएगा और ब्रूस प्रिचार्ड जरूर इस हफ्ते स्मैकडाउन में ये बड़ा फैसला ले सकते हैं।इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि फिलहाल एलेक्सा की एक्टिंग स्किल्स शानदार हैं और मौजूदा समय में शायद ही ऐसा कोई दूसरा सुपरस्टार हो जो इस किरदार को बेहतर ढंग से निभा पाए।इससे उनके कैरेक्टर की लोकप्रियता बढ़ेगी और भविष्य में उन्हें नई स्टोरीलाइंस मिलने की संभावना भी बढ़ जाएगी।ब्रॉन स्ट्रोमैन स्वाम्प से बाहर आकर फीन्ड को चुनौती देंगेYea three bags full!!! Who’s baaaaaaaad enough to try and take them!!!!!!! https://t.co/Ba1sxs8CaE— Braun Strowman (@BraunStrowman) April 18, 2020अधिकांश लोगों का मानना है कि एलेक्सा ब्लिस को द फीन्ड से इसलिए जोड़ा गया है। जिससे वो अपनी पूर्व पार्टनर को फीन्ड के चंगुल से बचाने के लिए स्वाम्प से बाहर आएं और समरस्लैम के लिए पूर्व चैंपियन को चुनौती दे सकें।संभव है कि इसी हफ्ते स्मैकडाउन एपिसोड में समरस्लैम 2020 के लिए WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की घोषणा हो सकती है।अभी तक इस दुश्मनी में 2 मैच लड़े गए हैं जिनमें वायट और स्ट्रोमैन को 1-1 मैच में जीत मिली है। इसलिए संभव है कि तीसरे मैच के बाद इस प्रतिद्वंदिता का अंत हो जाए।