WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 के बाद का Raw के एपिसोड को औसत दर्जे का कहना गलत नहीं होगा। इसलिए फैंस को जरूर इस हफ्ते स्मैकडाउन(Smackdown) से काफी उम्मीदें होंगी। हैल इन ए सैल 2020 के लिए स्टोरीलाइंस की शुरुआत की दृष्टि से Smackdown का एपिसोड काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।आपको याद दिला दें कि रॉ में लैजेंड सुपरस्टार्स के अलावा कई बड़े सुपरस्टार्स ने वापसी की थी। तो अब ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते कौन सी चौंकाने वाली चीजें फैंस के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं।Smackdown की स्टोरीलाइंस अभी तक शानदार रही हैं और उम्मीद होगी कि WWE हैल इन ए सैल पीपीवी के लिए स्टोरीलाइंस के अच्छे बिल्ड-अप की शुरुआत देखने को मिलेगी। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 5 चौंकाने वाली चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो इस हफ्ते Smackdown में हो सकती हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो बाद में कमेंटेटर बन गएडेनियल ब्रायन Smackdown में वापसी कर सैमी जेन को कंफ्रंट करेंगे View this post on Instagram What an innovative ladder match we just witnessed! Sami Zayn is now the undisputed WWE Intercontinental Champion! . . . . #wwe #wweclash #clashofchampions #samizayn #laddermatch #jeffhardy #ajstyles #ictitle A post shared by Sportskeeda Wrestling (@skprowrestling) on Sep 27, 2020 at 4:44pm PDTसैमी जेन क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 के ट्रिपल थ्रेट WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप लैडर मैच में जैफ हार्डी और एजे स्टाइल्स को हराकर नए चैंपियन बने हैं। अब अगर उन्हें Smackdown में डेनियल ब्रायन कंफ्रंट करते हैं तो भला इससे यादगार लम्हा शायद दूसरा कोई नहीं हो सकता।ब्रायन हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं इसलिए पिछले कई महीनों से उन्होंने WWE से ब्रेक लिया हुआ है। लेकिन इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि सैमी को खुद को एक बेहतर चैंपियन के रूप में साबित करने के लिए एक ऐसे सुपरस्टार के खिलाफ स्टोरीलाइन की जरूरत है, जिसे हमेशा से ही फैंस का सपोर्ट मिलता आया हो।Here are four photos I took of @WWEDanielBryan at his last @ringofhonor show in 2009. It was my favorite night of my wrestling photography career. Enjoy! pic.twitter.com/FGe5xaRlN4— Pollyanna (@PollyannaDIY) August 6, 2020इससे जैफ हार्डी के भी WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप फ्यूड में शामिल होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। क्योंकि रोमन रेंस को अपने हील कैरेक्टर को सफल बनाने के लिए फिलहाल बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स के खिलाफ जीत की जरूरत है।ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो AEW में जाते-जाते रह गए