पिछले हफ्ते Raw में वापसी करने वाले सुपरस्टार्स में डैना ब्रूक का भी नाम शामिल था। अब सवाल ये है कि आखिर Smackdown में डैना की जगह Raw के किस सुपरस्टार को भेजा जा सकता है। क्या बियांका ब्लेयर इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प नहीं हैं।
वैसे भी ब्लेयर को Raw में कोई खास सफलता नहीं मिल पा रही है, इसलिए Smackdown में आकर उन्हें नई स्टोरीलाइंस में शामिल किया जा सकेगा।
I am a fan of technical wrestling and don't like the power thing much. So it doesn't matter how big of a star Roman Reigns is, I will never be a great fan of him. Loves watching Samoa Joe, Chris Jericho, Jeff Hardy and many other technical greats. And the most important thing is that I love writing about all of them and I am grateful to the people who regularly reads my articles.