इस हफ्ते WWE रॉ(Raw) के एपिसोड में आखिरी मोमेंट पर कई बड़े बदलाव किए गए थे। WWE Raw Underground से जुड़े बड़े सैगमेंट्स को रिकॉर्ड नहीं कर पाई और पूरी तरह मेन शो के मैचों और सैगमेंट्स पर निर्भर नहीं रहना चाहती थी।WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस में भी कुछ ऐसे ही बदलाव देखे गए थे क्योंकि आखिरी मोमेंट पर बड़ी जानकारी सामने आई थी कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की वजह से नाया जैक्स, शायना बैज़लर और निकी क्रॉस शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगी। वहीं रेट्रीब्यूशन के मेंबर्स भी COVID पॉज़िटिव लोगों के साथ संपर्क में आने से Raw में नहीं आ पाए थे।Majority of talent just learned what they are doing on tonight’s show less than an hour ago.— WrestleVotes (@WrestleVotes) September 28, 2020यहां तक कि WrestleVotes की एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि जिन सुपरस्टार्स को Raw में दिखाया गया था। उनमें से कई सुपरस्टार्स से शो के शुरू होने से केवल एक घंटे पहले ही संपर्क साधा गया था।खैर इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जिन्होंने WWE Raw में वापसी की है।ये भी पढ़ें: 3 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने दूसरे रेसलर्स की स्टोरीलाइंस का मज़ाक उड़ायामैंडी रोज़ ने Raw में वापसी कीIn case anyone missed it, #MandyNightRaw has arrived...& she didn’t come alone 😏💪🏻💗 @DanaBrookeWWE 😘-Also this gear is inspired by the one and only, greatest of all time, the woman I look up to @trishstratuscom 💗💗🙌🏼🙌🏼👯‍♀️ pic.twitter.com/fJfrKrO33b— Mandy (@WWE_MandyRose) September 29, 2020कुछ हफ्ते पहले द मिज़ ने इस बात की जानकारी दी थी कि मैंडी रोज़ अब Smackdown से Raw में जाने वाली हैं। ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि WWE की रेड ब्रांड में आने से उन्हें नए सुपरस्टार्स के खिलाफ नई स्टोरीलाइंस में शामिल होने के मौके मिल पाएंगे।इन्हीं खबरों के बीच Raw के हालिया एपिसोड में मैंडी की वापसी हुई है। जहां उन्होंने डैना ब्रूक के साथ टीम बनाकर टैग टीम मैच में नटालिया और लाना की टीम के खिलाफ आसान जीत दर्ज की थी।अब ऐसा प्रतीत होने लगा है कि मौजूदा WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस की गैरमौजूदगी में मैंडी और डैना एक टीम के रूप में उभर कर सामने आ सकती हैं और यहां तक कि नाया जैक्स और शायना बैज़लर के टाइटल्स के लिए उन्हें चैलेंज भी कर सकती हैं।ये भी पढ़ें: WWE लैजेंड द रॉक के बारे में 5 बातें जिन्हें आप भूल चुके होंगे