विंस मैकमैहन और ट्रिपल एच 25 से ज्यादा सालों से एक-दूसरे को जानते हैं। 90 के दशक में पहली बार दोनों की मुलाकात हुई थी और इसके बाद हंटर ने WWE में कदम रखा था। इसके बाद प्रोफेशनल रेसलिंग को एक बड़ा और महान सुपरस्टार मिला। ट्रिपल एच का करियर सही मायने में WWE में डेब्यू के बाद बदला।ट्रिपल एच इस समय WWE के एक्जीक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट है और वो एक समय पर WWE में विंस मैकमैहन की जगह लेते हुए नजर आ सकते हैं। दोनों टेलीविजन पर कई मौकों पर साथ नजर आ चुके हैं। कई बार दोनों एक साथ नजर आए वहीं कुछ ऐसे भी मौके आए जब दोनों एक-दूसरे के खिलाफ खड़े थे।#OnThisDay in 1999: WWF Armageddon PPV: @TripleH defeated @VinceMcMahon in a street fight. With the win, Triple H earned a WWF Title match. Had he lost, his marriage to @StephMcMahon would have been annulled. pic.twitter.com/PTdGnKNL0t— Allan (@allan_cheapshot) December 12, 2017ये भी पढ़ें:- WWE लैजेंड द रॉक के बारे में 5 बातें जो आप भूल गए होंगेवैसे तो दोनों का दामाद-ससुर का रिश्ता है लेकिन कुछ समय आए हैं जब वो अपने रिश्तों को भूलकर WWE में बड़े दुश्मन बन गए। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 मौकों के बारे में जब ट्रिपल एच और विंस मैकमैहन की WWE में दुश्मनी देखने को मिली।3- जब विंस मैकमैहन ने ट्रिपल एच को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया थाThe Former @WWE Champion @VinceMcMahon Since 1999 After Defeating @TripleH with the help of @steveaustinBSR pic.twitter.com/3IPa53yBrQ— John G Arana 🇨🇦🇨🇦 (@juangarana) July 30, 2015समरस्लैम 1999 में मैनकाइंड ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था। रॉ के अगले ही एपिसोड में ट्रिपल एच ने मैनकाइंड को हराकर अपने करियर की पहली WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया।16 सितंबर, 1999 को स्मैकडाउन के एपिसोड में WWE इतिहास का सबसे शॉकिंग पल देखने को मिला। दरअसल, विंस मैकमैहन ने ट्रिपल एच को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। इस मैच में स्टोन कोल्ड की इंटरफेरेंस देखने को मिली थी। खैर, कुछ समय बाद टाइटल को खाली कर दिया गया और ट्रिपल एच ने फिर इसपर कब्जा किया।ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस की जगह लेकर टॉप स्टार बन सकते हैं