रोमन रेंस ने पिछले कुछ सालों में जॉन सीना की जगह लेकर WWE को संभाला है। सालों पहले जॉन सीना WWE के टॉप गाय थे और मेन इवेंट स्टोरीलाइन उनके इर्दगिर्द घूमती थी। पिछले कुछ सालों से जॉन सीना ने WWE में लगातार आना कम कर दिया और हॉलीवुड में कदम रखा।इसके बाद रोमन रेंस को WWE का अगला टॉप गाय चुना गया। रोमन रेंस ने इस पद को काफी अच्छे से संभाला और शानदार काम किया। वो इस समय कंपनी का सबसे चर्चित चेहरा है। द बिग डॉग ने हाल ही में कोरी ग्रेव्स के पोडकास्ट पर काफी बड़ी चीज़ों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि WWE पिछले कुछ समय से काफी संघर्ष कर रहा था।New look @WWERomanReigns pic.twitter.com/5u5dgh6wUJ— B/R Wrestling (@BRWrestling) September 28, 2020ये भी पढ़ें:- 5 सुपरस्टार्स जिन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप या WWE चैंपियनशिप के लिए मौका जरूर मिलना चाहिएइस वजह से उन्होंने रोमन रेंस को बुलाया। इसके साथ ही रोमन ने लगभग एक साल पहले बताया था कि वो कुछ सालों बाद फिल्मों में हाथ आजमा सकते हैं। ऐसे में WWE को आने वाले समय में रोमन रेंस की तरह एक टॉप गाय की जरूरत होगी, जो कंपनी को संभाल सके। इसलिए हम 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो रोमन रेंस के बाद WWE के टॉप स्टार बन सकते हैं।5- रोमन रेंस की जगह ले सकती हैं बैकी लिंच"THE MAN" Becky Lynch pic.twitter.com/Z1Ofld7TJ0— Graphics Glomour (@GraphicsGlomour) September 24, 2020बैकी लिंच विमेंस डिवीजन की सबसे बड़ी बेबीफेस रही हैं। उन्होंने काफी अच्छा काम किया है और वो रेसलमेनिया मेन इवेंट का हिस्सा भी रह चुकी हैं।वो इस समय WWE के एक्शन से दूर है लेकिन वापसी के बाद वो रोमन रेंस की जगह लेने के लिए सबसे बढ़िया विकल्प होगी। उनके पास मेन इवेंटर बनने का अच्छा अनुभव भी है।ये भी पढ़ें:- WWE में वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर के 3 धमाकेदार ड्रीम मैच जो देखने को मिल सकते हैं