2- सैथ रॉलिंस की वजह ऐज की हार हो
Ad
Ad
ऐज और सैथ रॉलिंस के बीच दुश्मनी टीज़ हो गई है। सैथ ने यूनिवर्सल टाइटल मैच की मांग की थी लेकिन ऐज टाइटल स्टोरीलाइन का हिस्सा बन गए। इसके बाद दोनों के बीच एक बैकस्टेज सैगमेंट भी देखने को मिला था। यहां से उनके बीच मैच टीज़ हुआ था। सैथ खुश नहीं है क्योंकि ऐज को मौका दिया गया।
इस वजह से वो ऐज को निशाना बना सकते हैं। वो इस मैच के बीच में इंटरफेयर करते हुए ऐज पर हमला कर सकते हैं। इस दौरान रेफरी चोटिल रह सकते हैं और इसका फायदा सैथ उठा सकते हैं। इससे ऐज और सैथ के बीच मैच टीज़ हो जाएगा। साथ ही रोमन रेंस अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन कर लेंगे।
Edited by Ujjaval Palanpure