1- जॉन सीना वापसी करते हुए रोमन रेंस को चैलेंज करें
Ad
Ad
जॉन सीना की वापसी की खबरें लगातार बढ़ते जा रही हैं। हर कोई चाहता है कि जॉन सीना की एक बार फिर कंपनी में वापसी हो। जॉन ने अपना अंतिम मैच WrestleMania 35 में लड़ा था। काफी समय से रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच SummerSlam में मैच के लिए खबरें सामने आ रही हैं।
रोमन रेंस और ऐज के बीच मैच देखने को मिलेगा। उम्मीद लगाई जा रही है कि रोमन जीत दर्ज करते हुए टाइटल रिटेन करेंगे। इस मैच के बाद जॉन सीना अपनी वापसी करते हुए सभी को चौंका सकते हैं। वो आकर रोमन रेंस को SummerSlam के लिए चैलेंज कर सकते हैं। अगर ऐसा कुछ होगा तो यह बड़ा सरप्राइज माना जाएगा।
ये भी पढ़ें:- 5 तरीके जिनसे मेंस Money in the Bank लैडर मैच का अंत देखने को मिल सकता है
Edited by Ujjaval Palanpure