SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा शानदार साबित हो सकता है। यह 2022 का आखिरी एपिसोड है और कंपनी ने साल का अंत शानदार तरीके से करने का प्लान बना लिया है। इस एपिसोड के लिए WWE ने कई बेहतरीन मुकाबलों और रिटर्न्स का ऐलान कर दिया है। शो में जॉन सीना और लेसी एवंस की वापसी होगी। खैर, अगर WWE को SmackDown का एपिसोड खास और यादगार बनाना है, तो उन्हें कुछ शॉक्स और सरप्राइज प्लान करने होंगे। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीज़ों को लेकर बात करेंगे, जो SmackDown के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं। 5- सोलो सिकोआ का SmackDown में शेमस को क्लीन तरीके से हराना WWE@WWEIn what promises to be a BANGER@WWESheamus takes on @WWESoloSikoa NEXT WEEK on #SmackDown!4077442In what promises to be a BANGER@WWESheamus takes on @WWESoloSikoa NEXT WEEK on #SmackDown! https://t.co/E6jN57UWilSmackDown के एपिसोड में एक तगड़ा सिंगल्स मैच देखने को मिलने वाला है। दरअसल, सोलो सिकोआ और शेमस आमने-सामने आएंगे। फैंस इस मैच के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स के पास खूब टैलेंट है और वो अपने मैचों को हार्ड हिटिंग मूव्स द्वारा देखने लायक बनाना चाहेंगे। शेमस पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं और उन्हें दिग्गजों में गिना जाता है। इसी वजह से उनकी हार होना मुश्किल है। हालांकि, इस समय सोलो सिकोआ को तगड़ा पुश मिल रहा है। अगर वो शेमस को सिंगल्स मैच में बिना किसी इंटरफेरेंस या चीटिंग के हरा देते हैं, तो यह एक बड़ा सरप्राइज रहेगा। 4- शेना बैज़लर का रोंडा राउजी को धोखा देना Dion Gray@primetime0493The Baddest Woman on the Planet Ronda Rousey and The Queen of Spades Shayna Baszler shocked that Raquel Rodriguez won the match. #SmackDown #GauntletMatch #RondaRousey #ShaynaBaszler2The Baddest Woman on the Planet Ronda Rousey and The Queen of Spades Shayna Baszler shocked that Raquel Rodriguez won the match. #SmackDown #GauntletMatch #RondaRousey #ShaynaBaszler https://t.co/bJFlX6ebdPशेना बैज़लर और रोंडा राउजी असल जीवन में बहुत अच्छी दोस्त हैं और इसी वजह से अब वो टीवी पर भी साथ काम करते हुए नज़र आ रही हैं। शेना और रोंडा के बीच फैंस एक सिंगल्स मैच देखना चाहते हैं। अभी दोनों साथ हैं और आगे जाकर उनके बीच दुश्मनी शुरू होते हुए नज़र आ सकती है। शेना बैज़लर एक चौंकाने वाला निर्णय ले सकती हैं। वो रोंडा राउजी को राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में धोखा दे सकती हैं। ऐसा होता है, तो यह फैंस के लिए बहुत बड़ा सरप्राइज रहेगा। इसी कारण रोंडा राउजी अपनी चैंपियनशिप भी हार सकती हैं। 3- कैरियन क्रॉस का रे मिस्टीरियो पर बुरी तरह अटैक करना Worldwide Wrestling Universe@Wrestle_The_OneRey Mysterio's time is running out and he must Fall and Prey Karrion Kross has his way of fighting masked wrestlers#wwe #Smackdown #ReyMysterioRey Mysterio's time is running out and he must Fall and Prey 👀👀👀Karrion Kross has his way of fighting masked wrestlers#wwe #Smackdown #ReyMysterio https://t.co/WMBmfLIdrIकैरियन क्रॉस और रे मिस्टीरियो के बीच इस समय दुश्मनी चल रही है। कुछ हफ्तों पहले एक बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था जहां दोनों स्टार्स साथ नज़र आए थे। इसके अलावा SmackDown के आखिरी एपिसोड में कैरियन क्रॉस, फैंस के बीच से रे मिस्टीरियो को गुस्से से देख रहे थे। SmackDown के एपिसोड में मिस्टीरियो किसी बैकस्टेज सैगमेंट का हिस्सा बन सकते हैं। इस दौरान कैरियन क्रॉस आकर दिग्गज पर हमला कर सकते हैं और उन्हें सीधा एक मैच लड़ने के लिए चैलेंज कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह फैंस के लिए सही मायने में एक बड़ा सरप्राइज रहेगा।2- लेसी एवंस का वापसी करके सीधा विमेंस चैंपियन को कंफ्रंट करना WWE on FOX@WWEonFOXThe Mission Commences@LaceyEvansWWE #SmackDown31954The Mission Commences@LaceyEvansWWE #SmackDown https://t.co/9WMf0bVUp3SmackDown के अगले एपिसोड में लेसी एवंस की वापसी देखने को मिलेगी। WWE ने पहले ही इस चीज़ का ऐलान कर दिया है। कई लोगों के मन में सवाल होगा कि एवंस वापसी करके किस स्टार के साथ दुश्मनी शुरू करेंगी। रोंडा राउजी और राकेल रॉड्रिगेज़ के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। इस मैच के बाद लेसी एवंस वापसी कर सकती हैं और वो आकर सीधा विजेता को कंफ्रंट करते हुए फैंस को चौंका सकती हैं। WWE उन्हें रिटर्न के बाद सीधा Royal Rumble के लिए SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच दे सकता है। अगर ऐसा कुछ होता है, तो फैंस की ओर से उन्हें वापसी पर तगड़ा रिएक्शन मिलेगा।1- रोमन रेंस का सैमी ज़ेन को धोखा देना MAGALI REZA@MagaliReza@WWE @JohnCena @FightOwensFight @WWERomanReigns @SamiZayn @HeymanHustle ROMAN REIGNS AND SAMI 19@WWE @JohnCena @FightOwensFight @WWERomanReigns @SamiZayn @HeymanHustle ROMAN REIGNS AND SAMI 😁 https://t.co/tooo5vxcc4रोमन रेंस और सैमी ज़ेन टीम बनाकर जॉन सीना और केविन ओवेंस के खिलाफ लड़ने वाले हैं। फैंस इस टैग टीम मैच के लिए बहुत उत्साहित हैं। रोमन यहां पर सैमी की परीक्षा लेना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने एडम पीयर्स को बोलकर टैग टीम मैच तय कराया था। रिपोर्ट्स के अनुसार रोमन और सैमी को मैच में हार का सामना करना पड़ सकता है। अगर ऐसा होता है, तो फिर फैंस को एक सरप्राइज स्टोरीलाइन एंगल देखने को मिल सकता है। रोमन रेंस, सैमी को हार की सजा दे सकते हैं और उन्हें तुरंत फैक्शन से बाहर कर सकते हैं। यह साल के अंत में फैंस के लिए चौंकाने वाली चीज़ रहेगी। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।