नंवबर का महीना WWE के नजरिए से काफी अहम होने वाला है क्योंकि इस महीने सर्वाइवर सीरीज का आयोजन होना है। सर्वाइवर सीरीज को WWE के चार सबसे बड़े पीपीवी में से एक माना जाता है, यही कारण है कि कंपनी ने सर्वाइवर सीरीज को सफल बनाने के लिए अपनी कमर कस ली है।सर्वाइवर सीरीज के साथ ही इस महीने रेसलमेनिया 37 के लिए भी तैयारियां शुरू हो जाएगी। इसलिए अगर इस महीने WWE की ओर से कई सरप्राइज देखने को मिले तो हमे हैरान नहीं होना चाहिए।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताईइस आर्टिकल में हम ऐसे 5 हैरान करने वाली चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो नवंबर के महीने में WWE में देखने को मिल सकती है।5- WWE यूनिवर्सल रोमन रेंस सर्वाइवर सीरीज में रैंडी ऑर्टन को हराएंगेWith #TheMiz now holding the #MoneyInTheBank Briefcase 💼. I can't see him cashing in any time soon on either #RomanReigns or #RandyOrton. Next year maybe Wrestlemania?? #RandyOrton seems to be the logical choice. Wgat do you all think?? Retweets appreciated. #HIAC2020 pic.twitter.com/tsxrz44F3c— The Closed Fist (@TheClosedFist) October 26, 2020सर्वाइवर सीरीज 2020 में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस चैपिंयन vs चैंपियन मैच में WWE वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन का सामना करेंगे और इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि द बिग डॉग इस मैच में ऑर्टन को हराकर अपनी बादशाहत कायम रखेंगे।ये भी पढ़ें: WWE Raw, अच्छी और बुरी बातें: दिग्गज के मैच में हुई बड़ी गलती, ट्रिपल थ्रेट मैच ने किया हैरानसंभावना यह भी है कि मैच खत्म होने के बाद द मिज अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट रैंडी ऑर्टन पर कैश इन करके नए WWE वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं। द मिज के चैंपियन बनने के बाद ड्रू मैकइंटायर, द फीन्ड जैसे सुपरस्टार्स उनसे टाइटल हासिल करने के लिए उनके पीछे पड़ सकते हैं और यह देखना रोचक होगा कि द मिज इन दोनों सुपरस्टार्स से कब तक अपना टाइटल बचा पाने में कामयाब रहते हैं।It was my honor as Cleveland's ACTUAL Favorite Son to lend my locker at the Performance Center over the Summer to Cleveland's #2 Favorite Son.Happy Birthday, @mikethemiz!Signed, Your Dad's Favorite Wrestler from Cleveland. 🥰 pic.twitter.com/5PqD93wDQT— Johnny Gargano (@JohnnyGargano) October 8, 2020भले ही, मिज लंबे वक्त तक WWE वर्ल्ड चैंपियन न रह पाए लेकिन वह जब तक भी चैंपियन रहेंगे तब तक वह फैंस का मनोरंजन करते रहेंगे।