#4 असुका को रैसलमेनिया मेन इवेंट का हिस्सा बनाया जाता है
अगर आप इस बात को लेकर हैरान नहीं हैं कि शार्लेट फ्लेयर ने पिछले हफ्ते स्मैकडाउन में असुका को हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप जीती, तो आपको बताते चलें कि कंपनी इस मूव के ज़रिए अपने इस मेन इवेंट को एक ट्रिपल थ्रैट से एक फैटल फोर वे में बदल सकती है। अगर ऐसा नहीं होता है तो असुका के पास इस शो में कोई ख़ास काम नहीं है और एक पूर्व चैंपियन को इस तरह से कंपनी इग्नोर नहीं कर सकती है। ये देखना दिलचस्प होगा कि वो किस तरह से इस शो का हिस्सा बनती हैं।
#3 रैसलमेनिया में दोनों विमेंस टाइटल्स को एक करने की घोषणा हो सकती है
वैसे तो इसकी उम्मीद काफी लोग लगा रहे हैं और अगर ऐसा आकर स्टैफनी मैकमैहन कहती हैं तो वो काफी अच्छा होगा, क्योंकि उन्होंने ही एवोल्यूशन की घोषण की थी। एक इस तरह की घोषणा करके वो ना सिर्फ एक चैंपियन रखेंगी, बल्कि विमेंस टैग टीम की तरह वो चैंपियन किसी भी शो में जा सकता है और उससे काफी फायदा ही होगा।