नवंबर महीना WWE फैंस के लिए इतना अच्छा नहीं गया है। फैंस इस महीने को ज़रूर भूलना चाहेंगे। इस महीने सर्वाइवर सीरीज में हमें रॉ ब्रांड, स्मैकडाउन ब्रांड को हराते हुए नजर आई। इसके अलावा हमें हर हफ्ते रॉ के ख़राब एपिसोड्स देखने को मिले। फैंस को यह सब बिलकुल पसंद नहीं आया है और अब समय आ चुका है कि कंपनी सभी चीज़ों को एक बार फिर से अच्छा बनाए।
रॉ में स्मैकडाउन दोनों ब्रांड में कुछ ऐसे बदलाव करने की जरूरत है जिससे यह दोनों शो और भी ज्यादा अच्छे लगने लगे। भले ही स्मैकडाउन ब्रांड में रॉ से अच्छी चीज़ें दिख रही हैं लेकिन शो की रेटिंग्स काफी कम चल रही है।
आइये जानें ऐसी 5 चीज़े जिन्हें दिसंबर महीने में WWE के अंदर होना चाहिए।
#5 शिंस्के नाकामुरा अपनी चैंपियनशिप को रे मिस्टीरियो के खिलाफ हार जाएं
फैंस ने उम्मीद की थी कि नाकामुरा एक चैंपियन के तौर पर काफी अच्छा काम कर सकेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वह इस समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं लेकिन इसके बावजूद कंपनी उनकी बुकिंग ठीक तरह से नहीं कर रही है।
अगर नाकामुरा अपनी चैंपियनशिप को रे मिस्टीरियो के खिलाफ हार जाते हैं तो इससे हमें स्मैकडाउन के अंदर फिर से कमाल की चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। नाकामुरा के चैंपियन रहते हुए इस टाइटल की वैल्यू ज़रूर कम हुई है लेकिन मिस्टीरियो और ऑर्टन मिलकर इस टाइटल को अच्छा बना सकते हैं।
नाकामुरा अपनी चैंपियनशिप को हारने के बाद रुसेव के साथ दुश्मनी कर सकते हैं। दोनों रैसलर्स का इस्तेमाल कंपनी ठीक तरह से नहीं कर रही है लेकिन इस दुश्मनी से दोनों को काफी फायदा हो सकता है। अक्सर हमें कंपनी के अंदर अमेरिकन फेस रैसलर्स बनाम हील रैसलर्स की दुश्मनी दिखती है लेकिन यह दुश्मनी उससे काफी अलग होगी।
WWE की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
#4 असुका स्मैकडाउन लाइव की विमेंस चैंपियनशिप अपने नाम कर लें
शार्लेट फ्लेयर WWE की सबसे अच्छी विमेंस रैसलर में से एक हैं। उन्होंने WWE के अंदर रहते हुए काफी शानदार मुकाबले भी दिए हैं। वहीं बैकी लिंच पिछले कुछ समय में कंपनी की सबसे मशहूर विमेंस रैसलर बनी हैं क्योंकि फैंस उन्हें पसंद करते हैं। लेकिन असुका के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
इस साल रैसलमेनिया में हारने के बाद से ही असुका का करियर बिगड़ गया है और अब तक इनकी बुकिंग भी इतनी अच्छी नहीं रही है। इस समय TLC के लिए इन तीनों रैसलर्स के बीच विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है। संभावनाएं हैं कि इस मैच में असुका की जीत हो और अगर ऐसा होता है तो फैंस काफी खुश होंगे।
इसके बाद शार्लेट रॉयल रम्बल जीतकर रोंडा राउजी का सामना कर सकती हैं और वहीं लिंच का मैच हमें रैसलमेनिया में असुका के साथ दिख सकता है।
#3 ब्रे वायट TLC में ब्रॉन स्ट्रोमैन की जगह लें
इस समय ब्रॉन स्ट्रोमैन चोटिल हैं और कंपनी में लड़ते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। इन पर हमला कॉर्बिन, मैकइंटायर और लैश्ले ने मिलकर किया था ताकि इन्हें चोटिल दिखाया जा सके।
ब्रॉन स्ट्रोमैन काफी समय से चोटिल थे और इस कारण उन्हें सर्जरी करवाने की जरूरत थी। लेकिन WWE के कामों के चलते उन्हें समय नहीं मिल पा रहा था। अब स्ट्रोमैन की सर्जरी हो चुकी है लेकिन अभी भी संभावनाएं हैं कि हमें वह TLC में लड़ते हुए शायद नजर ना आएं।
अगर ऐसा होता है तो किसी ना किसी रैसलर को तो उनकी जगह लेनी होगी। काफी समय से ब्रे वायट कंपनी में नजर नहीं आ रहे हैं और अगर वह ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिप्लेस करते हैं तो काफी अच्छा होगा।
वायट एक फेस रैसलर के तौर पर अपनी वापसी करके बैरन कॉर्बिन को हरा सकते हैं।
#2 जॉन सीना यूनिवर्सल चैंपियनशिप की रेस में शामिल हों
TLC के अंदर हमें ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम बैरन कॉर्बिन का मैच देखने को मिलने वाला है। अगर इस मैच में कॉर्बिन की जीत होती है तो वह रॉ के नए जनरल मैनेजर बन जाएंगे। लेकिन अगर स्ट्रोमैन की जीत होती है तो उन्हें रॉयल रम्बल के अंदर लैसनर का सामना करने का मौका मिल जायेगा।
अगर इस मैच में कॉर्बिन की जीत होती है तो कुछ समय के लिए स्ट्रोमैन यूनिवर्सल टाइटल की पिक्चर से हट जाएंगे। ऐसे में सीना रॉ के अंदर अपनी वापसी करके लैसनर के साथ दुश्मनी शुरू कर सकते हैं।
इस समय रॉ के अंदर बड़े फेस रैसलर्स की कमी है और इस कारण ऐसा करना ठीक भी होगा। सीना के कंपनी में आने से एक बार फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के लिए फैंस की उत्सुकता बढ़ जाएगी। सीना, लैसनर को हराकर नए चैंपियन भी बन सकते हैं।
#1 रॉ को एक नया जनरल मैनेजर मिल जाए
संभावनाएं काफी कम हैं कि TLC के अंदर बैरन कॉर्बिन, ब्रॉन स्ट्रोमैन को हरा देंगे। अगर स्ट्रोमैन की जीत होती है तो हमें रॉ के अंदर एक नया जनरल मैनेजर देखने को मिलेगा। शायद कर्ट एंगल हमें रॉ के जनरल मैनेजर बनते हुए दोबारा ना दिखे और इसके बजाय हमें कंपनी के अंदर नया जनरल मैनेजर दिख सकता है।
काफी समय से यह अफवाहें आ रही थी कि हल्क होगन रॉ के नए जनरल मैनेजर बन सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फैंस को काफी अच्छा लगेगा। हल्क को फैंस काफी पसंद करते हैं और इस कारण ऐसा करना ठीक भी होगा।
कॉर्बिन एक अथॉरिटी फिगर हैं और फैंस इन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में अगर होगन को रॉ का जनरल मैनेजर बनाया जाए तो रॉ एक बार फिर से शानदार बन सकती हैं।
लेखक- रिजु दासगुप्ता; अनुवादक- ईशान शर्मा