5 धमाकेदार चीजें जो SmackDown में देखने को मिल सकती हैं

रोमन रेंस
रोमन रेंस

स्मैकडाउन का ये एपिसोड रॉयल रंबल के बाद होने वाला है पहला शो है और इसलिए इसे यादगार बनाने में कंपनी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इसमें कई ऐसे चौंकाने वाले पल होंगे जैसे हमें रॉयल रंबल में देखने को मिले थे, जैसे ऐज का वापस आना, और एमवीपी का रिंग में दोबारा आना। ये कुछ पल हैं जिन्होंने रॉयल रंबल में जान ड़ाल दी थी। चूँकि कंपनी उस शो की हाइप का इस्तेमाल इस हफ्ते के शो के लिए भी करना चाहेगी तो क्या हमें कुछ ऐसे सैगमेंट देखने को मिलेंगे जो ना सिर्फ चौंकाने वाले बल्कि रोमांच को भी बढ़ाने में कारगर साबित होंगे?

ये भी पढ़ें: Royal Rumble विजेता मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर के बारे में कही बड़ी बात

इसकी जानकारी तो हमें शो के दौरान ही मिलेगी लेकिन इस आर्टिकल में हम उन पलों के बारे में बात करने वाले हैं जो शो का रोमांच बढ़ा सकते हैं:

#5 शार्लेट फ्लेयर आकर बेली पर अटैक कर देती हैं

youtube-cover

इस हफ्ते रॉ के दौरान शार्लेट अपने रेसलमेनिया अपोनेंट के बारे में बताने वाली थीं लेकिन उन्हें असुका ने रोका दिया था। इस बात का सस्पेंस अब भी बरकरार है कि वो किसको चैलेंज करेंगी। इस समय की खबरों के आधार पर वो रिया रिप्ली को चैलेंज करेंगी। क्या हो अगर वो स्मैकडाउन में आकर बेली पर अटैक कर दें? इस समय बेली और शार्लेट दोनों ही अलग ब्रांड पर हैं, पर अपने ऑप्शंस को बनाए रखने और फैंस को हैरान करने के लिए ऐसा किया जा सकता है।

शार्लेट वैसे भी काफी अच्छा काम करती हैं तो इस बात की उम्मीद होनी चाहिए कि वो धमाल मचा देंगी। अगर उनके काम से स्मैकडाउन के सैगमेंट या रेटिंग्स में फायदा देखने को मिलता है तो ये एक अच्छी बात है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 ब्रॉन स्ट्रोमैन नए इंटरकांटिनेंटल चैंपियन बन जाते हैं

ब्रॉन और नाकामुरा दोनों ही रिंग में अच्छा काम करते हैं, लेकिन रॉयल रंबल मैच में वो कोई धमाल ना कर सके। यही वजह है कि कंपनी ने इन दोनों के बीच एक मैच की घोषणा करके फैंस को एक अच्छा मोमेंट देने की कोशिश की है। अगर ब्रॉन ये टाइटल जीत जाते हैं तो शायद चैंपियनशिप को फायदा हो जो अबतक सिर्फ बेकार से ही पलों का हिस्सा रही है। ब्रॉन अबतक सिर्फ मजाकिया पलों का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उनमें काफी अच्छा काम करने की क्षमता है।

ये भी पढ़ें: मैट रिडल ने WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर के साथ एक मैच लड़ने की इच्छा पर दिया बड़ा बयान

#3 जिंदर महल वापसी कर सकते हैं

जिंदर महल चोट के कारण रॉयल रंबल का हिस्सा नहीं बन सके थे लेकिन अब वो वापसी करके कई रेसलर्स के साथ लड़ सकते हैं जिनमें मुस्तफा अली, और शॉर्टी जी का नाम शामिल है। ये शेमस के साथ टैग टीम बनाकर न्यू डे से भी लड़ सकते हैं, क्योंकि मिज़ और मॉरिसन के बाद चैंपियंस को नए चैलेंजर्स की जरूरत होगी। ये वैसे नाकामुरा के साथ भी जा सकते हैं।

#2 सोन्या डेविल और मैंडी रोज की टैग टीम टूट जाती है

रॉयल रंबल से पहले वाले स्मैकडाउन में जिस तरह से ओटिस ने मैंडी को बचाया था, उससे इस बात की उम्मीद थी कि यही स्थिति रॉयल रंबल में भी होगी। कंपनी ने ऐसा किया भी क्योंकि मैंडी को विमेंस रॉयल रंबल मैच से एलिमिनेट होने से बचाने में ओटिस का एक बड़ा हाथ था, लेकिन फिर सोन्या ने मैंडी को एलिमिनेट कर दिया। क्या ये एक टैग टीम के अंत की शुरुआत है, और हमें दो टैग टीम मेंबर्स के बीच अब लड़ाई देखने को मिलने वाली है?

ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार पल जिन्होंने दिग्गज ऐज का करियर बदल दिया

#1 द फीन्ड आकर बिग डॉग को टारगेट करते हैं

अब चूँकि द फीन्ड ने रॉयल रंबल में डेनियल ब्रायन के खिलाफ भी जीत दर्ज की थी, तो उन्हें नए विरोधियों की जरूरत होगी। क्या हो अगर वो इस बार रोमन रेंस से लड़ने की इच्छा जताएं? अगर ऐसा होता है तो ये एक अच्छी कहानी होगी क्योंकि फीन्ड ने अबतक अपने सभी विरोधियों को हरा दिया है। अगर ये रेसलमेनिया में रोमन को भी हरा देते हैं तो उससे फीन्ड कंपनी में एक पावरहाउस की जगह ले लेंगे। इनका मुकाबला आगे चलकर डीमन बैलर या ब्रॉक लैसनर से हो सकता है।

Quick Links