#4 ड्रू मैकइंटायर जॉन सीना को रॉयल रंबल से बाहर कर दें
Ad

पिछले हफ्ते हमें जॉन सीना की वापसी होते दिखी थी। उन्होंने आते ही रॉयल रंबल में अपनी एंट्रेंस कंफर्म की और अब वह हमें इस मैच में लड़ते हुए दिखेंगे। इसके अलावा हमें पिछले हफ्ते उनका एक मैच भी देखने को मिला था।
Ad
यह एक 6 मैन टैग टीम मैच था और इसमें सीना की टीम की जीत हुई थी। हालांकि पिछली रिपोर्ट्स ने यह बताया था कि हमें सीना इस मैच में लड़ते हुए नहीं दिखेंगे क्योंकि वह अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे होंगे।
ऐसा हो सकता है कि मैकइंटायर सीना के खिलाफ एक मैच लड़े जिसमें वह मैच खत्म होने के बाद सीना पर बुरी तरह से हमला करेंगे जैसा उन्होंने जिगलर के साथ किया था। अगर ऐसा होता है तो सीना रॉयल रंबल से बाहर हो सकते हैं। इसके अलावा हमें रैसलमेनिया में मैकइंटायर बनाम सीना का एक मैच दिख सकता है।
Edited by Mayank Mehta