मनी इन द बैंक पीपीवी काफी शानदार रहा था और इसके ठीक बाद हुआ रॉ का एपिसोड भी काफी अच्छा था। इस कारण WWE पर स्मैकडाउन(Smackdown) का एक अच्छा शो देने का दवाब बढ़ गया है। जैसा कि आप जानते हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन(Braun Strowman) अभी भी यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और इसके अलावा न्यू डे और बेली भी मनी इन द बैंक पीपीवी में अपना टाइटल डिफेंड करने में सफल रहे थे।यह भी पढ़े:- AEW Dynamite, 13 मई 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंआपको बता दें, WWE का अगला पीपीवी बैकलैश है, इस हफ्ते स्मैकडाउन में इस पीपीवी के लिए बिल्ड-अप देखने को मिल सकती है। इन चीजों को ध्यान में रखते हुए हम इस आर्टिकल में ऐसे 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में देखने को मिल सकती है।#5 पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स स्मैकडाउन में आकर ओटिस पर हमला करेंगेCould we see a CUSTOM #MITB contract briefcase for @otiswwe in the future???#WWETheBump pic.twitter.com/suEmy7ShJl— WWE’s The Bump (@WWETheBump) May 13, 2020जैसा कि आप जानते ही होंगे कि स्मैकडाउन सुपरस्टार किंग कॉर्बिन अगले हफ्ते रॉ में आकर ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ने वाले हैं और यह निश्चय ही काफी शानदार मैच होने वाला है। यह चीज वाइल्ड कार्ड रूल के कारण हो पा रही है और अब जबकि, यह रूल लागू हो चुका है, इस बात की संभावना है कि एजे स्टाइल्स(Aj Styles) इस हफ्ते स्मैकडाउन में आकर ओटिस पर हमला कर सकते हैं।आपको बता दें मेंस मनी इन द बैंक लैडर मैच के दौरान ब्रीफकेस स्टाइल्स के हाथों से गिरकर ओटिस के हाथों में चला गया था और इस कारण ओटिस नए मिस्टर मनी इन द बैंक बने थे। द फिनोमेनल वन जरूर इस बात से गुस्सा होंगे और वह इस हफ्ते स्मैकडाउन में आकर ओटिस को ऐसे मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं जिसमें मनी इन द बैंक दांव पर होगी।