#2 साशा बैंक्स WWE स्मैकडाउन विमेंस टाइटल शॉट की मांग करेंगी
मनी इन द बैंक पीपीवी में बेली ने टमिना स्नूका को हराया था और साशा बैंक्स को छोड़ दिया जाए तो इस वक्त स्मैकडाउन में कोई भी ऐसा सुपरस्टार नहीं है जिसके साथ बेली ने फ्यूड न किया हो। साथ ही WWE ने भी बेली और साशा बैंक्स की जोड़ी टूटने के संकेत दिए हैं और इसकी शुरुआत इस हफ्ते स्मैकडाउन से हो सकती है।
संभावना है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में साशा, स्मैकडाउन विमेंस बेली से टाइटल शॉट की मांग कर सकती है और इसके बाद बेली के द्वारा मना किये जाने के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच फ्यूड की शुरुआत हो सकती हैं।
#1 द बार एक साथ आकर पूर्व WWE चैंपियन जैफ हार्डी पर हमला करेंगे
शेमस और सिजेरो इस वक्त स्मैकडाउन का हिस्सा हैं और जैफ हार्डी जो कि इस वक्त शेमस के साथ फ्यूड में हैं उन्होंने मनी इन द बैंक पीपीवी में सिजेरो को हराया था। अब जबकि सैमी जेन इस वक्त स्मैकडाउन का हिस्सा नहीं हैं तो शेमस, सिजेरो & शिंस्के नाकामुरा के टीम के लीडर बन सकते हैं और संभावना है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में द बार यानि शेमस & सिजेरो एक साथ आकर जैफ हार्डी पर हमला कर सकते हैं।